सामने आया अनोखा मामला, रंगे हाथ पकड़े जाने पर रिश्वत राशि और रिकॉर्डर लेकर भाग निकला कांस्टेबल

भरतपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार रात सीकरी पुलिस थाने के एक कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन आरोपी कांस्टेबल बाद में रिश्वत की राशि और रिकॉर्डर को लेकर भाग गए। एसीबी की टीम आरोपी कांस्टेबल को तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार सीकरी पुलिस थाने के कांस्टेबल दुलीचंद ने मारपीट के मामले में एक व्यक्ति से तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने एसीबी में शिकायत की। एसीबी ने आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई, जिस पर पीड़ित की ओर से रात में कांस्टेबल दुलीचंद जाटव को रिश्वत राशि दी।

इस बीच एसीबी टीम ने कांस्टेबल को रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया। लेकिन इस दौरान आरोपी कांस्टेबल एसीबी टीम को चकमा देकर थाने से भाग निकला। आरोपी रिश्वत राशि और रिकॉर्डर भी ले गया। इससे एसीबी टीम के हाथ-पैर फूल गए और वह आारोपी कस्बे में तलाश लेकिन कोई पता नहीं चला।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/bharatpur-constable-caught-red-handed-taking-bribe-6233275/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख