पिछले साल की तुलना बेटा-बेटी दोनों का ही परिणाम प्रतिशत गिरा, प्रदेश में 17वें से 21वें पायदान पर पहुंचा

भरतपुर. जिले में 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इस बार पिछले साल की तुलना 0.22 प्रतिशत कम रहा है। हालांकि परिणाम पर प्रभाव छात्र-छात्रा दोनों ही वर्गों पर रहा है। चूंकि छात्रों का परिणाम 0.95 प्रतिशत व छात्राओं का परिणाम 1.18 प्रतिशत कम रहा है। कुल परिणाम की बात करें तो इस बार जिले का परिणाम 78.44 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में 10वीं बोर्ड के परिणाम में भरतपुर का स्थान 21वां रहा है। वर्ष 2019 में प्रदेश में 17वां स्थान रहा था। 2017 में 14वां, 2018 में 16वां स्थान रहा था। परीक्षा के लिए 28468 छात्र व 20826 छात्राओं समेत कुल 49294 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 27729 छात्र व 20522 छात्राओं सहित कुल 48251 ने परीक्षा में भाग लिया। प्रथम श्रेणी से 15276, द्वितीय श्रेणी से 16221, तृतीय श्रेणी से 6345 सहित कुल 37846 उत्तीर्ण हुए। परिणाम 78.44 प्रतिशत रहा है।

छात्रों का परिणाम
प्रथम: 8798
द्वितीय: 912
तृतीय: 3796
कुल: 21717 उत्तीर्ण
परिणाम: 78.31 प्रतिशत

छात्राओं का परिणाम
प्रथम: 6478
द्वितीय: 7101
तृतीय: 2549
कुल: 16132
परिणाम: 78.61

डेढ़ घंटे बाद जाकर खुली बोर्ड की वेबसाइट

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड की वेबसाइट के हैंग होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। बताते हैं कि साइट पर एक साथ अत्यधिक भार पडऩे के कारण वह हैंग हो गई। ऐसे में करीब साढ़े पांच बजे के बाद साइट खुल सकी। तब जाकर विद्यार्थियों को राहत मिल सकी। हालांकि अन्य साइटों पर परिणाम आ गया था, परंतु बोर्ड की साइट पर बार-बार हैंग होने के कारण परेशानी आती रही।

इस साल 55 दिन की देरी से आया परिणाम

इस साल कोरोना संक्रमण के कारण 10वीं की कुछ परीक्षाएं लॉकडाउन खुलने के बाद कराई गई थी। हालांकि परिणाम सभी संकायों के देरी से आए हैं। 10वीं का परिणाम भी 55 दिन की देरी से आया है। वर्ष 2019 में परिणाम तीन जून को आया था, वर्ष 2018 में 11 जून को घोषित किया गया था।

पिछले साल बढ़ा और इस साल घटा परिणाम

जिले में10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 2019 में 78.82 प्रतिशत रहा था, जो कि वर्ष 2018 की तुलना मात्र 0.5 प्रतिशत बढ़ सका था। पिछले साल बेटियों का परिणाम 0.77 प्रतिशत बढ़ा और बेटों का परिणाम 0.48 प्रतिशत गिरा था। 2018 में बेटियों की तुलना बेटों का परिणाम 3.16 प्रतिशत अधिक था। इस बार दोनों ही वर्गों के परिणाम में बढोतरी नहीं हो सकी है। वर्ष 2016 में छात्राओं का परिणाम 75.97 प्रतिशत, 2017 में 78.95 प्रतिशत व 2019 में 77.43 प्रतिशत था, 2018 में 1.52 प्रतिशत घटा था। चूंकि 2019 में छात्राओं का परिणाम 0.77 प्रतिशत बढ़ा। जबकि छात्रों का परिणाम 2016 में 79.13, वर्ष 2017 में 81.50 प्रतिशत, 2018 में 77.13 प्रतिशत रहा था। ऐसे में 2018 में परिणाम 4.37 प्रतिशत घटा था। जबकि 2019 में छात्रों का परिणाम 79.29 प्रतिशत रहा था जो कि 2018 की तुलना 0.48 प्रतिशत कम था।

13 साल के परिणाम पर एक नजर
वर्ष परिणाम
2008 68.10त्न
2009 71.00त्न
2010 73.00त्न
2011 76.00त्न
2012 64.00त्न
2013 69.00त्न
2014 67.00त्न
2015 79.00त्न
2016 77.84त्न
2017 80.43त्न
2018 78.77त्न
2019 78.82त्न


प्रवेशिका में 373 में से 170 पास, पिछले साल से 8.97 प्रतिशत गिरा परिणाम
-2019 में भी 9.2 प्रतिशत गिरा था परिणाम, इस बार जिले का परिणाम 45.58 प्रतिशत रहा
भरतपुर. इस बार प्रवेशिका का जिले का परिणाम 8.97 प्रतिशत गिरा है। परिणाम पिछले कुछ साल से लगातार गिरावट आ रही है। पिछले साल भी परिणाम 2018 की तुलना 9.2 प्रतिशत कम रहा था। इस बार परिणाम 45.58 प्रतिशत रहा है। 2019 में जिले का परिणाम 54.55 प्रतिशत रहा था।
जानकारी के अनुसार प्रवेशिका में 169 छात्र व 208 छात्राओं सहित कुल 377 ने आवेदन किया था। इसमें से 166 छात्र व 207 छात्राओं समेत कुल 373 ने परीक्षा दी। छात्रों के परिणाम पर नजर डालें तो प्रथम श्रेणी से 30, द्वितीय श्रेणी से 40, तृतीय श्रेणी से 20, कुल 90 उत्तीर्ण हुए। परिणाम 54.22 प्रतिशत रहा। छात्राओं में प्रथम श्रेणी से 26, द्वितीय श्रेणी से 39, तृतीय श्रेणी से 15 पास हुई। परिणाम 38.65 प्रतिशत रहा। इस तरह कुल प्रथम श्रेणी से 56, द्वितीय श्रेणी से 79, तृतीय श्रेणी से 35 सहित कुल 170 पास हुए। 2018 में प्रवेशिका का परिणाम 63.75 प्रतिशत था, जो कि 2017 में 55.31 प्रतिशत, 2016 में 43.21 प्रतिशत रहा था। पिछले साल छात्रों का परिणाम 58.52 प्रतिशत व छात्राओं का परिणाम 50.85 प्रतिशत रहा था।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/ranked-17th-to-21st-in-the-state-6302479/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख