भरतपुर रेंज को मिले 18 नए एसआई

भरतपुर. यहां रिजर्व पुलिस लाइन में शुक्रवार को सहायक पुलिस उपनिरीक्षक से उप निरीक्षक पद के लिए रेंज की विभागीय परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शारीरिक परीक्षा के साथ शाम को साक्षात्कार का आयोजन हुआ। परिणाम के रात घोषित कर दिया। परीक्षा रेंज के कुल 18 पदों पर थी।
एएसपी (मुख्यालय) डॉ.मूलसिंह राणा ने बताया कि एएसआई से एसआई पद की परीक्षा में रेंज से सफल 56 अभ्यर्थियों को आमांत्रित किया गया था। जिसमें से 9 अनुपस्थित रहे। कुल 47 अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा बोर्ड चेयरमैन रेंज आईजी संजीब कुमार नर्जरी व सदस्य डीआईजी विकास कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह कपूर की देखरेख में हुई। इससे पहले सुबह के समय अभ्यर्थियों की पुलिस लाइन मैदान पर शारीरिक परीक्षा हुई। इसके अलावा फुट प्रिंट, हथियार की जानकारी ली गई। दोपहर बाद अभ्यर्थियों को बोर्ड ने आईजी कार्यालय साक्षात्कार के लिए आमांत्रित किया।

ये बने डबल स्टार

एसआई पद की परीक्षा का रात में परिणाम घोषित कर दिया। इसमें एसआई पद पर अभ्यर्थी सुमेर सिंह, मोहन सिंह, हेमराज, जगदीशचंद, सुरेशचंद, बृजेन्द्र सिंह, सूर्यवीर सिंह, रणधीर सिंह, भगवान सिंह व बीघाराम भरतपुर, उम्मेदलाल, पूरनचंद, शिवचरण शर्मा, फत्तेलाल करौली, धर्मसिंह मीणा सवाईमाधोपुर एवं सुरेन्द्र सिंह व चंद्रमोहन धौलपुर से पदोन्नत हुए हैं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/bharatpur-range-gets-18-new-sis-6293073/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख