मेट लेता है 200 रुपए और कनिष्ठ अभियंता पेट्रोल डलवाने के लिए मांगता है पैसे

भरतपुर. डीग उपखण्ड की ग्राम पंचायत दांतलोठी के ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय में मनरेगा मेट व कनिष्ठ अभियंता पर श्रमिकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। विकास अधिकारी डॉ.दिपाली शर्मा के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन विकास अधिकारी के निर्देश के बाद भी कनिष्ठ अभियंता के मौके पर उपस्थित होने से विकास अधिकारी ने फिलहाल उन्हें इस मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत दांतलोठी में मेटों द्वारा मनरेगा में काम देने के नाम पर श्रमिकों से 100 से 200 रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। तथा कनिष्ठ अभियंता भी बाइक में पेट्रोल डलवाने के नाम पर उनसे मेट के माध्यम से पैसे मांगता हैं। आरोप है कि जब भी वह मनरेगा में काम मांगने मेट जाते हैं तो उसका कहना है कि ऊपर तक पैसा देना पड़ता है इसलिए पैसा दोगे तभी आपको काम मिलेगा। ग्रामीणों का आरोप था कि मेट व कनिष्ठ अभियंता और सरपंच द्वारा मिलीभगत कर मनरेगा कार्योंं में जमकर धांधली की जा रही है। जिसकी शिकायतें वह पहले भी कई बार कर चुके हैं। लेकिन पंचायत समिति प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। मजदूरों का दावा है की उनके पास एक मेट द्वारा मजदूरों से अवैध वसूली किए जाने का वीडियो भी मौजूद है। इस तरह का एक वीडियो इलाके में सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। उधर, विकास अधिकारी डॉ.दिपाली शर्मा ने बताया कि दांतलोठी के ग्रामीणों ने मेटों और कनिष्ठ अभियंता द्वारा अवैध वसूली किए जाने को लेकर ज्ञापन दिया था। जिसकी जांच के लिए मंगलवार को दांतलोठी के मेटों, सरपंच, कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता और ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी सहित सभी संबंधित लोगों को बुलाया था। इनसे बात कर ली है। लेकिन ग्रामीणों ने कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ शिकायतें की हैं। कनिष्ठ अभियंता को भी बुलाया गया था लेकिन वह किसी कारण से नहीं आए हैं उन्हें बुलाकर जानकारी ली जाएगी। दोषी मिलने पर आवश्यक कार्रवाई होगी



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/mate-takes-200-rupees-and-junior-engineer-asks-for-money-to-put-petrol-6285841/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख