किसानों को मिला आर्थिक संबल, रबी 2019-20 के प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम राशि जारी

भरतपुर. जिले के किसानों को राहत प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2019-20 के तहत बीमा कम्पनी की ओर से 55 करोड़ 13 लाख रुपए किसानों के खाते में हस्तान्तरित कर दी गई है। इससे जिले के 44 हजार 965 किसान लाभान्वित हुए हंै। जिले में 6-7 मार्च 2020 को ओलावृष्टि एवं असमय बारिश से किसानों की गेहूं, चना, सरसों की फसल खराब होने से भारी नुकसान हुआ था। किसानों की ओर से बीमा कम्पनी को क्लेम के आवेदन दिए गए थे, इसमें कृषि एवं राजस्व विभाग की ओर से किसानों की सहायता की गई थी। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रबी 2019-20 बीमित फसलों यथा गेहूं व सरसों में हुए ओलावृष्टि से नुकसान की क्लेम राशि एचडीएफसी अर्गो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी की ओर से तहसीलवार जारी की गई है। गौरतलब है कि रबी 2019-20 में 96729 ऋणी एवं गैर ऋणी किसानों की ओर से फसल का बीमा कराया गया था। इसमें कृषकों की ओर से 6.94 करोड़, राज्य सरकार की ओर से 5.78 करोड़ तथा केन्द्र सरकार की ओर से 5.78 करोड़ कुल 18.5 करोड़ रुपए का प्रीमियम कम्पनी को भुगतान किया गया था। इसमें राज्य सरकार की ओर से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ नॉम्र्स अनुसार पूर्व में ही दोनों फसलों के लिए 33 प्रतिशत से अधिक खराबे वाले किसानों को मुआवजा लगभग 69 करोड़ दिया जा चुका है। वर्तमान में खरीफ 2020 फसलों का बीमा रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी की ओर से किया जा रहा है। फसल बीमा स्वैच्छिक है। ऋणी कृषकों को बीमा नहीं कराने की सूचना संबंधित बैंक को देने पर बीमा से मुक्त कर दिया जाएगा। कुछ किसानों का मुआवजा अभी भी शेष है। उनके खाता संख्या का शुद्धिकरण बैंकों की ओर से किया जा रहा है। तत्पश्चात् बीमा कम्पनी की ओर से क्लेम राशि उनके खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी।

32 कोरोना संक्रमित निकले, 2424 पहुंचे जिले में मरीज

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 2424 हो चुकी है। मंगलवार शाम की सूची में 32 कोरोना संक्रमित और आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 2424 कोरोना संक्रमित रोगी मिले है। डीग में सात, कुम्हेर में दो, कामां, रूपवास, भुसावर में एक-एक, बयाना व नगर में तीन-तीन, नदबई में एक, सेवर में दो, भरतपुर शहर में एक, ेसेवर जेल में एक, तिलक नगर में एक, सूरजपोल पर एक, अनाह गेट में एक, नदिया मोहल्ला में एक, नमक कटरा में एक, बृजनगर में दो व कृष्णा नगर में एक कोरोना संक्रमित निकला है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/crop-insurance-claim-amount-released-6302503/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख