एक और कोरोना मरीज की मौत, एक ही दिन में निकले 29 संक्रमित

भरतपुर. जयपुर में भर्ती बयाना निवासी कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहां पर ही वृद्धा का अंतिम संस्कार किया गया। अब तक 49 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि मौत के दो से तीन दिन बाद सूची अपडेट हो रही है। साथ ही एक ही दिन 29 कोरोना संक्रमित निकले हैं। इससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी 2331 पर पहुंच चुका है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह चौधरी ने बताया कि सूची के अनुसार बयाना में आठ, कुम्हेर में दो, डीग व नदबई में एक-एक, रूपवास में तीन, सेवर में पांच, रणजीत नगर, सुभाष नगर, सिटी में दो-दो, बृजनगर, पुष्पवाटिका व गिर्राज कॉलोनी में एक-एक केस निकला है। इसी प्रकार बयाना के कार्यवाहक चिकित्सा प्रभारी डॉ. हेमेन्द्र बंसल ने बताया कि सुभाष चौक निवासी 80 वर्षीय वृद्ध बीपी व डायबिटीज सहित दूसरी कई बीमारियों से पीडि़त थे। परिजनों ने उपचार के लिए जयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां कोरोना जांच में वह कोरोना संक्रमित निकले। शुक्रवार देर शाम वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कामां व भुसावर से लिए सर्वाधिक सैंपल

शनिवार को मेडिकल टीम की ओर से शहर के अलावा कामां व भुसावर से सर्वाधिक सैंपल लिए गए। आंकड़ों पर नजर डालें तो एक ही दिन में 694 सैंपल लिए गए। ऐसे में सेवर में 30, कुम्हेर में 10, डीग में 38, कामां में 250, नगर में 66, नदबई में 20, भुसावर में 128, बयाना में 25, भरतपुर शहर में 127 सैंपल लिए गए हैं। साथ ही अब तक सेवर में 2246, कुम्हेर में 2226, डीग में 3386, कामां में 3875, नगर में 2689, नदबई में 2388, भुसावर में 3135, बयाना में 2279, रूपवास में 1747, भरतपुर शहर में 11879, अन्य राज्य व जिलों के 722 सैंपल समेत कुल 37 हजार 72 सैंपल लिए जा चुके हैं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/29-infected-in-a-single-day-6295353/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख