बिच्छू गैंग ने की पुलिस पर फायरिंग, तीन बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर/कुम्हेर. थाना पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास कर रहे बिच्छू गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार एसआई गौरव को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के सरकारी अस्पताल के पास कच्चे तालाब पर बनी बगीची में करीब आधा दर्जन युवक किसी बड़ी वारदात की फिराक में बैठे है। सूचना मिलते ही एसएचओ रघुवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम के साथ जैसे ही कच्चे तालाब पर बनी बगीची के पास पहुंचे औऱ युवको को पकडऩे का प्रयास किया तो तभी युवकों ने पुलिस पर अवैध हथियारों से दो राउंड फायरिंग कर दी। बदमाश युवकों की ओर से पुलिस पर की गई फायरिंग को देखते ही पुलिसकर्मियों में भी हड़कंप मच गया। मौका मिलते ही युवक पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन युवकों को धर दबोचा है जबकि इनके अन्य साथी भागने में कामयाब हो गए। रियासत कालीन कच्चे तालाब पर पुलिस पर हुई फायरिंग के बाद प्रत्यदर्शियों ने बताया कि एक युवक तो तालाब में कूद गया तथा अन्य दो जने झाडिय़ों का फायदा लेते हुए पुलिस को चकमा देकर भाग गए जबकि पुलिस ने तीन युवकों को पीछा कर पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि बिच्छू गैंग की कई वारदातें कस्बे के अलावा भरतपुर सहित आसपास के कई स्थानों पर घटित हुई थी लेकिन इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होने के कारण ये बच निकलते थे। बिच्छू गैंग में दो दर्जन से अधिक युवक अवैध शराब तस्करी, बाइक चोरी, मोबाइल लूट के अलावा वाहनों को रोक कर उनसे नगदी आदि हथियार दिखाकर लूट की घटनाओं में शामिल हैं।

चोरी का सामान वापस मांगने पर दोस्तों से झगड़ा, दो बच्चों के बाप ने की आत्महत्या
-हलैना के गांव सरसेना का मामला
हलैना. थाने के गांव सरसेना में घर में हुई चोरी के बाद दोस्तों से झगड़ा होने पर आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक दो बच्चों का पिता था। साथ ही शराब का आदी भी था। जानकारी के अनुसार सरसेना निवासी रिंकू उर्फ भगत सिंह पुत्र महिपाल जाट 32 साल का शव सोमवार को ही घर पर पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर हलैना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। जहां करीब चार घंटे बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू हुई। मृतक के बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि उसका छोटा भाई रिंकू उर्फ भगत सिंह के साथी गौरव सिंह पुत्र अचलो व मोनू पुत्र अर्जुन शराब पिलाते थे। दो दिवस पूर्व ही उसके घर चोरी की थी। चोरी का सामान वापस मांगने पर झगड़ा करने लगा था तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/three-crooks-arrested-6299966/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख