गौरव पथ का 2 साल पहले शिलान्यास, फिर भी कीचड़ में होकर निकल रहे ग्रामीण

भरतपुर. बयाना क्षेत्र के गांव हरनगर में दो साल पहले गौरवपथ के निर्माण के लिए पूर्व विधायक के द्वारा शिलान्यास किया गया था लेकिन अभी तक सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीण व राहगीर जलभराव व कीचड़ में से होकर निकलने पर मजबूर हैं। गौरवपथ पर गंदे पानी भराव से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निमाण नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार की ओर से काम नहीं किया गया है।


ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन बाइक सवार व पैदल निकलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन प्रशासन का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया है कि गंदे पानी भराव की समस्या वाला रास्ता गौरव पथ है। इस गौरव पथ का पूर्व विधायक बच्चूसिंह बंशीवाल द्वारा शिलान्यास गत 24 सितंबर 2018 को किया गया था। इसके निर्माण पर 60 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते अभी तक इस गौरव पथ का निर्माण नहीं हो सका है। सरपंच नरसीलाल ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को करीब तीन माह पूर्व ही लिखित रूप से समस्या से अवगत कराते हुए सड़क का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग भी की गई लेकिन विभाग के अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं देने से समस्या जस की तस बनी हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यालय के योगेश चौधरी ठेकेदार को करीब 11 सकड़ों के निर्माण का ठेका हुआ था। रूपवास की ओर की कुछ सड़कों का निर्माण करा चुका है। बयाना के हरनगर सहित कपूरा मलूका, धाधरैन, शेरगढ़, लहचोरा आदि में काम नहीं हो पाया हे। काम पूरा नहीं होने पर विभाग की ओर से कार्रवाई भी की गई है। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता छैलबिहारी शर्मा ने बताया कि ठेकेदार की ओर से काम नहीं किया गया है। फिलहाल स्थिति अधरझूल में है। कार्य कराने का विभाग प्रयास कर रहा है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-foundation-stone-of-gaurav-path-2-years-ago-6349698/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख