भरतपुर के साइकिल राइडर्स ने इंडिया गेट पर लहराया तिरंगा

भरतपुर. साइकिल राइड टू गोल्डन ट्राएंगल के तहत भरतपुर शहर के पांच साइकिल राइडर्स का दल शनिवार को जयपुर से दिल्ली पहुंचा। जहां इंडिया गेट पर तिरंगा लहराया। अब यह दल आगरा के लिए रवाना होगा। रविवार को आगरा के बाद भरतपुर के लिए रवाना होगा। निजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार से हाईवे पर साइकिल ट्रेक की मांग करते हुए 750 किलोमीटर की साइकिल राइड पूरी करने का निर्णय लिया है। वह तीन के अंदर यह राइड पूरी करेंगे। भरतपुर से शुक्रवार तड़के दो बजे दल ने यह सफर शुरू किया। वह इसी दिन जयपुर भी पहुंच गए। जहां से दिल्ली के लिए कूच किया। अब आगरा के लिए रवाना हुए हैं। डॉ. जगवीर सिंह ने बताया कि उनके साथ देखरेख के लिए रिषीपाल सिंह व विश्वेंद्र सिंह सहायक हैं। जबकि दल में कश्मीर से कन्याकुमारी की राइड पूरी करने वाले भरतपुर फ्लायर्स के योगेश बंसल, 15 अगस्त पर नौ घंटे 56 मिनट में 302 किमी राइड करने वाले हरीश कुमार, जिला परिषद् के परियोजना अधिकारी विनयमित्र, नृपेश सोलंकी कॉपरेटिव विभाग हैं।

इधर, 26 अगस्त को पूरी की 30 हजार किमी की साइकिल यात्रा

भरतपुर साइकिल क्लब के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि 22 मार्च 2018 को रन कीपर सॉफ्टवेयर पर साइकिल यात्रा का रिकॉर्ड रखना प्रारंभ किया। 26 अगस्त 2020 को 30 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी हुई। इस यात्रा समय में भरतपुर में सामाजिक कार्य तथा साइकिल से होने वाले फायदों के लिए नियमित राइड करते रहे हैं। इसमें 2018 में 10091 किलोमीटर 2019 में 11274 किलोमीटर अगस्त 2020 तक 8635 किलोमीटर साइकिल चला चुका हूं। इस अगस्त माह में अभी तक 23 किलोमीटर साइकिल यात्रा की है। इस पूरी यात्रा मैं 1364 घंटे का समय लगा है। साइकिल चलाने से उच्च रक्तचाप, थायराइड व मधुमेह की बीमारी से मुक्ति मिली है। अब 50 हजार किमी की यात्रा पूरी करने का लक्ष्य है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/bicycle-riders-waved-the-tricolor-at-india-gate-6370619/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख