नगर में 17 ग्राम पंचायतों में 142 प्रत्याशी मैदान में डटे, प्रथम चरण में कामां में होगा मतदान

भरतपुर. पंचायतीराज संस्थाएं पंच एवं सरपंच पद पर आम चुनाव 2020 के द्वितीय चरण में पंचायत समिति नगर की 17 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए बुधवार को 142 नाम निर्देशन पत्र भरे गए। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत नथमल डिडेल ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए आरओ एवं एआरओ की ओर से बुधवार को 17 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 142 नामांकन पत्र भरे गए। उन्होंने बताया कि मानौता कलां में नौ, मुंढेरा में 12, आलमशाह में 10, उड़कीदल्ला में 13, ककराला में पांच, रायपुर सुकेती में छह, बेर्रू में 10, जयश्री में चार, पुनाय में सात, नांगल में पांच, डाबक में सात, बेला में 11, सिंहावली में आठ, तेस्की में 18, बांसबुर्जा में चार, खोहरी में नौ, जलालपुर में चार प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। प्रथम चरण की पंचायत समिति कामां 17 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनावों में 49 हजार 181 मतदाता मतदान करेंगे इनमें 26 हजार 388 पुरूष तथा 22 हजार 792 महिला मतदाता शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने बताया कि ग्राम पंचायत ऐंचवाडा में तीन हजार 552 मतदाताओं में से 1 हजार 932 पुरुष तथा एक हजार 620 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत अकाता में 2 हजार 274 मतदाताओं में से 1 हजार 225 पुरुष तथा 1 हजार 49 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत बामनी में 2 हजार 421 मतदाताओं में से 1 हजार 271 पुरुष तथा 1 हजार 150 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत भण्डारा में 3 हजार 139 मतदाताओं में से 1 हजार 658 पुरुष तथा 1 हजार 481 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत बिलंग में 3 हजार 725 मतदाताओं में से 1 हजार 985 पुरुष तथा 1 हजार 740 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत बौलखेड़ा में 3 हजार 401 मतदाताओं में से 1 हजार 830 पुरुष तथा 1 हजार 571 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत झीलपट्टी में 2 हजार 617 मतदाताओं में से 1 हजार 416 पुरुष तथा 1 हजार 201 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत जुरहरी में 2 हजार 56 मतदाताओं में से 1 हजार 65 पुरुष तथा 991 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत कनवाड़ा में 3 हजार 621 मतदाताओं में से 2 हजार 24 पुरुष तथा 1 हजार 597 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत खेड़ली गुमानी में 3 हजार 257 मतदाताओं में से 1 हजार 747 पुरुष तथा 1 हजार 510 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत लेवड़ा में 2 हजार 384 मतदाताओं में से 1 हजार 272 पुरुष तथा 1 हजार 112 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत नौगांवा में 2 हजार 187 मतदाताओं में से 1 हजार 185 पुरुष तथा 1 हजार 2 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत नौनेरा में 3 हजार 851 मतदाताओं में से 2 हजार 78 पुरुष तथा 1 हजार 773 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत पाई में 2 हजार 95 मतदाताओं में से 1 हजार 127 पुरुष तथा 968 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत सतवास में 2 हजार 941 मतदाताओं में से 1 हजार 549 पुरुष तथा 1 हजार 391 महिला मतदाता, ग्राम पंचायत सोनोखर में 2 हजार 964 मतदाताओं में से 1 हजार 552 पुरुष तथा 1 हजार 412 महिला मतदाता तथा ग्राम पंचायत उदाका में 2 हजार 696 मतदाताओं में से 1 हजार 472 पुरुष तथा 1 हजार 224 महिला मतदाता मतदान करेंगे।

स्थानांतरण आवेदन ऑनलाइन ही भिजवाएं

भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने निर्देशित किया है कि जिले की तहसीलों में कार्यरत भू-अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारियान की ओर से स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र ऑनलाइन ही भिजवाए जाएं। कार्मिकों की ओर से व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर स्थानांतरण के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत नहीं किए जाएं। जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से अधिकारियों, कर्मचारियों के स्थानांतरण पर प्रभावी प्रतिबंध आगामी 31 अक्टूबर तक हटाते हुए निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए स्थानांतरण आवेदन पत्र संबंधित विभाग के वेबसाईट/पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन स्वीकार किए जाएं। इसलिए जिले की तहसीलों में कार्यरत भू-अभिलेख निरीक्षक/पटवारियान के स्थानांतरण हेतु प्रार्थना पत्र ई-मेल आइडी पर ही भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/kaman-will-vote-in-the-first-phase-6419550/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख