निभाई कुश्ती की परंपरा, बाल पहलवानों ने दिखाए दावपेंच

भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल की ओर से रविवार को लोहागढ स्टेडियम स्थित कुश्ती एकेडमी के अखाड़े का विधिवत पूजन कर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया गया। दशहरा पर्व के अवसर पर जहां हर वर्ष श्री जसवन्त प्रदर्शनी का आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो सका। रविवार को दशहरा के अवसर पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने महाराजा सूरजमल कुश्ती स्टेडियम स्थित कुश्ती एकेडमी के बाल पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए अखाड़े का विधिवत पूजन कर पहलवान अनिरूद्व सिनसिनी व विक्रम तथा बालिका वर्ग में भूमिका कुन्तल व पारीक की कुश्ती के दावपेंच देखे। जिला कलक्टर ने उन्हें भरतपुर जिला कुश्ती संघ की ओर से पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने स्टेडियम में अखाड़ा स्थल सहित अन्य स्थलों का अवलोकन भी किया। इस पर उन्होंने अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने वहां उपस्थित लगभग 700 खिलाडिय़ों एवं आमजन को कोरोना के बचाव से संबंधित शपथ भी दिलवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना के बचाव के लिए राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे जन आंदोलन कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इस मुहिम में जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सभी युवा खिलाड़ी जोश और उत्साह अपना भी ध्यान रखेंगे और अन्य परिवारों की भी देखरेख करेंगे तभी अधिक से अधिक लोग इस मुहिम में जुड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि भरतपुर में कुश्ती दंगल की बहुत पुरानी परम्परा रही है जिसके तहत यहां हर वर्ष दूर दराज से पहलवान दंगल में भाग लेने के लिए आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भरतपुर क्षेत्र में खेल की भावना विकसित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले और उचित दूरी बनाए रखें तथा साबुन से बार बार हाथों को धोएं। इस अवसर पर एसडीएम संजय गोयल, खेल अधिकारी सत्य प्रकाश लुहाच, मेला अधिकारी डॉ. नगेन्द्र चैधरी, उपनिदेशक गजेन्द्र चाहर, शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल आदि उपस्थित थे। इससे पहले कुश्ती संघ के सचिव चुन्नी कप्तान, निर्भय पहलवान, लाखन पहलवान, हाथी पहलवान, तेजेन्द्र लाल कबड्डी के सचिव, अरुण सिंह, राजवीर सिंह, मनोज धावई, बृजराज सिंह, अभिषेक पंवार, गौतम व नरेन्द्र सिंह ने जिला कलक्टर का स्वागत किया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/child-wrestlers-show-panache-6482822/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख