विक्रेताओं का पता था सैंपल लेने आएंगे अफसर, मिठाइयां गायब कर बैठे रहे

भरतपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में त्यौहारी सीजन को देखते हुए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान सोमवार को शुरू हुआ। खास बात यह रही कि शहर समेत जिले के ज्यादातर स्थानों पर पुरानी विभागीय परंपरा के अनुसार सैंपल लेकर खानापूर्ति की गई। इतना ही नहीं ज्यादातर विक्रेताओं ने मिठाइयां ही गायब कर दी। ताकि सैंपल लेने आई टीम को बहाना बनाकर वापस भेजा जा सके। जबकि कुछ ने क्वालिटी रखते हुए बनी मिठाइयों के सैंपल दिए।
जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से त्यौहारों के अवसर पर बढ़ती बिकवाली एवं उपभोक्ता संरक्षण को मद्देनजर रखते हुए मिलावटखोरी के विरूद्ध 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से दूध, मावा, पनीर एवं अन्य दुग्ध उत्पाद, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सूखे मेवे, मसाले, बांट एवं माप की जांच की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। समिति में संयोजक अतिरिक्त जिला कलक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक, जिला रसद अधिकारी प्रथम/द्वितीय भरतपुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, प्रबंधन निदेशक जिला डेयरी, जिला कलेक्ट्रेट के कनिष्ठ विधि अधिकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए जांच दलों का भी गठन कर दिया गया है। इन जांच दलों के टीम लीडर संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार नियुक्त किए गए हैं। ये टीमें नियमित रूप से भ्रमण कर खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भिजवाएंगी। उन्होंने बताया कि अभियान अवधि के दौरान मिलावटखोरों के विरूद्ध सूचना देने वालों की सूचना सही पाई जाने पर राज्य सरकार की ओर से 51 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दिए जाने का भी प्रावधान है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम एवं पहचान पूर्णत: गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के सुचारू संचालन के लिए जिला कलक्ट्रेट के हेल्पलाइन कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना कर दी गई है। इसके प्रभारी जिला रसद अधिकारी प्रथम हिम्मत सिंह रहेंगे। जिनका मोबाइल नम्बर 9414292906 है। हेल्पलाइन कक्ष का दूरभाष नम्बर 05644-220320 रहेगा।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-sweets-disappeared-6484275/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख