ट्रक-पिकअप भिड़ंत में महिला समेत चार जनों की मौत, 7 जने घायल

भरतपुर. डीग-नगर सड़क मार्ग पर रविवार सुबह करीब सवा 6 बजे गांव नारायना कटता और पान्हौरी के बीच काईका मंदिर के पास गिट्टी से भरे ट्रक और पिकअप में हो गई। हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 अन्य लोग घायल हो गए। इनमें 5 जनों की हालत गंभीर है। दो घायलों को जिला अस्पताल से जयपुर रैफर किया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे का शिकार एक ही परिवार के सदस्य हैं। घायल उत्तरप्रदेश के झांसी जिले से पुत्री जूली की शादी के लिए हरियाणा के नारनौल जा रहे थे। पिकअप में 13 लोग सवार थे। शवों को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है। हादसे की वजह पिकअप चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।


डीग पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ ने बताया कि पिकअप-ट्रक भिड़ंत में मौके पर पिकअप सवार घनेन्द्र (33) पुत्र प्रभुदयाल निवासी टिकरी तहसील महुरानीपुर जिला झांसी, उमादेवी (30) पत्नी मुलायम हेरवाल निवासी निवाडी तथा जमुना प्रसाद (56) पुत्र लाडली निवासी मजरा जिला निवाडी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल नरेंद्र उर्फ प्रवेंद्र (22) पुत्र बलराम की जिला आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तीन शवों को डीग और एक अन्य के भरतपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। हादसे के बाद ट्रक चालक व परिचालक घटना स्थल पर ही ट्रक को छोड़कर फरार हो गए।


ये हुए घायल


हादसे में पिकअप सवार विपिन (15), रिंकी (13), पुष्पेंद्र हेरवाल (35), जूली (18), रामदास हेरवाल चौधरी (66) निवासी टिकरी तहसील महुरानीपुर जिला झांसी, राजवती (50) निवासी मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़, हीरालाल (40) निवासी उमरपुर तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़, कमलेश (40) निवासी गरवारा तहसील महुरानीपुर तथा 23 वर्षीय पिकअप के चालक कासिम खान निवासी झांसी बताए हैं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/four-people-dead-7-injured-including-woman-in-truck-pickup-collision-6545522/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख