सावधान...कोरोना से दो और मौत, एक ही दिन में निकले 99 संक्रमित

भरतपुर. पिछले 10 दिन से जिस प्रकार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है उस हिसाब से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में अब और भी अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चूंकि एक ही दिन में बुधवार को जहां कोरोना से जिले के दो व्यापारियों का निधन हो गया तो एक साथ 99 कोरोना संक्रमित भी निकले हैं। ऐसे में आमजन को चाहिए कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
जानकारी के अनुसार बुधवार को जिलेभर में 99 कोरोना संक्रमित निकले हैं। ऐसे में अब कुल संक्रमितों की संख्या 7363 हो चुकी है तो 6882 स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा अब तक 102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। शहर के एक बड़े उद्योगपति परिवार के व्यापारी पिछले करीब 13 दिन से जयपुर के अस्पताल में भर्ती थे। जहां उनका शाम पांच बजे निधन हो गया। इसी प्रकार बयाना कस्बे में एक 51 वर्षीय इलेक्ट्रिकल व्यवसायी की मौत का मामला सामने आया है। मृतक कोरोना पॉजिटिव था। कस्बा निवासी न्यायिक कर्मचारी ने बताया कि उनके ताऊजी का पुत्र 51 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव थे। जिनका जयपुर आरयूएचएस में इलाज चल रहा था मंगलवार को उपचार के दौरान प्रकाश ने दम तोड़ दिया। मृतक की कस्बे में ही इलेक्ट्रिकल की दुकान है। वहीं मृतक का छोटा भाई न्यायिक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी बयाना में नपा पार्षद प्रमोद व फरसो गांव निवासी पंचायत सहायक पुष्पेंद्र फौजदार की कोरोना के चलते मौत हो गई थी। कस्बे में लगातार मौतों के बाद लोग गाइडलाइन की पालना को लेकर पूरी तरह से जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ने बिना लक्षण वाले कोविड-19 होम आइसोलेशन मरीजों से कहा है कि वे होम आइसोलेशन की गाइड लाइन की पूर्णतया पालना सुनिश्चित करें। साथ ही स्क्रीनिंग टीम की ओर से उपलब्ध कराई दवाओं को समय पर लें। लक्षण दिखाई देने एवं कोई भी सांस संबंधी परेशानी महसूस होने पर जिला आरबीएम अस्पताल के हेल्प डेस्क नम्बर 7427862648 अथवा 181 पर संपर्क करें।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/99-infected-in-a-single-day-6538950/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख