एनएच-21 पर सेवर एवं सारस चौराहे पर फ्लाईओवर के प्रस्ताव बनेंगे

भरतपुर. जिला कलक्टर नथमल डिडेल की अध्यक्षता में यातायात प्रबंधन समिति की बैठक सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डिडेल ने सेवर चौराहे एवं सारस चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भिजवाने के निर्देश एनएचआई को दिए। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर विकास न्यास की ओर से रोड लाइट लगाने की अनुमति जारी करने, एनएच पर मापदंड से अधिक होने वाली दुर्घटनाओं के आंकलन पर विभिन्न विभागों की ओर से तैयार की गई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी खामियों को दूर करने तथा एनएच-21 पर निर्धारित स्थल पर सुविधाओं के संकेत लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर अस्थाई अतिक्रमण के कारण बढ़ती दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने या सुव्यवस्थित करने तथा निजी बसों से निर्धारित स्थलों का उपयोग कर यात्री भार उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य बाजारों एवं मुख्य रास्तों पर सुगम यातायात बनाए रखने के लिए पुलिस एवं सम्बन्धित विभागों की ओर से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को नियमित कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, नगर निगम निजी बस ऑपरेटर की समिति गठित कर लोक परिवहन बसों के लिए बस स्टैण्ड निर्धारित करने हेतु भूमि तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर विकास न्यास के सचिव को निर्देश दिए कि वे केन्द्रीय बस स्टैण्ड के लिए आवश्यक भूमि के मापदण्डों के अनुरूप मेडिकल कॉलेज के पास खाली भूमि का तकमीना बनाएं। बैठक में जिला कलक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के सुझाव पर एसपीजेड नगर के पार्क को यातायात पार्क के रूप में विकसित करने के लिए नगर सुधार न्यास के सचिव को प्रस्ताव प्राप्त होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा समिति गठित कर ई-रिक्शा के लिए रूट या क्षेत्र निर्धारित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमसिंह कुन्तल ने कोविड-19 के कारण बंद पड़े निजी विद्यालयों के वाहनों के पुन: संचालन के लिए तकनीकी जांच करने एवं बच्चों की ओर से बिना यातायात नियमों की पालना किए वाहन चलाने पर कार्यवाही करने का सुझाव दिया। बैठक में एडीएम शहर एवं नगर विकास न्यास के सचिव डॉ. राजेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूल सिंह राणा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/cranes-will-offer-flyover-at-the-intersection-6586368/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख