विरोध में उतरे भाजपाई, सिमको व सुजानगंगा के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन

भरतपुर. भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की ओर से राज्य में कांग्रेसनीत गहलोत सरकार के कुशासन व विफल कार्यकाल के संबंध में राज्यपाल के नाम पर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरधर पटेल ने कहा कि राजस्थान में पिछले दो वर्ष से कांग्रेसनीत गहलोत सरकार पूरी तरह विफल रही है। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता ने कहा कि सत्तारुढ़ कांग्रेस सरकार की ओर से चुनाव के समय बिजली महंगी नहीं करने का वादा किया था परन्तु आज पूरे देश की तुलना में सबसे ज्यादा महंगी बिजली राजस्थान में है। इसका आम उपभोक्ता व किसानों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ रहा है। राज्य में टैक्स की बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल व डीजल की दर अन्य राज्यों की तुलना में बहुत ज्यादा है, जिस ओर कांग्रेस सरकार का कोई ध्यान नहीं है। इससे आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है। भरतपुर जिले में पिछले लगभग चार-पांच वर्षों से चल रही चम्बल लिफ्ट परियोजना अभी तक मूर्त रूप में नहीं आ सकी है, इससे भरतपुर जिले का आधे से ज्यादा भाग में आज भी चम्बल का पानी के इन्तजार में प्यासा बैठा है। सीवरेज के कारण भी शहर की आधे से ज्यादा सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। इसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है तथा सीवरेज के काम की कई बार समय सीमा बढ़ाने पर भी काम खत्म ही नहीं हो पा रहा है। सुजानगंगा नहर जो कि अपनी बदहाल स्थिति में है, जिसे पर्यटन के रूप में विकसित करने के वादे के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता में आने के बाद वह इसे भूल गई। अभी कुछ समय पूर्व सुजानगंगा का पानी दूषित होने से लाखों की संख्या में इसमें स्थित मछलियों की मौत हो गई थी, इससे पानी पूरी तरह जहरीला हो चुका है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में जिले के मंत्री डॉ. स्व. दिगम्बर सिंह ने सिमको बैंगन फैक्ट्री को खुलवाकर रोजगार के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व काम किया था, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार ने उसे बन्द कराकर फैक्ट्री की जमीन खुर्द-बुर्द करने जैसा कार्य कर बेरोजगारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं व अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। सरकार व प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हंै। इस अवसर पर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा, जिला मंत्री मुकेश सिंघल, कालीचरन धनगर, राजेन्द्र गुर्जर, जिला प्रवक्ता नरेश सैन, पूर्व जिला महामंत्री कीर्ति सिहं, भाजपा मुखर्जी नगर मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल, एससी मोर्चा संरक्षक प्रेमसिंह आर्य, अमरसिहं सिनसिनवार, मुकेश बिलौठी, दिनेश भातरा, हेमू भवनपुरा, सुरेन्द्र सिहं जट्टा, अन्नू फौजदार, जसपाल सिंह, डौली लालवानी, उमेश कारौली, अतरसिहं कामर, उदयभानसिहं गुर्जर, गुमानसिहं, योगेश शर्मा, वीरेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र प्रजापति, प्रदीप सैन, भूदेव धाकड़, जीतू फौजदार आदि उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/demonstration-on-the-issue-of-simco-and-sujanganga-6600525/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख