अब वार्डों में चलेगा मंत्री का एक्शन प्लान

भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम के वार्ड आठ से 17 तक पार्षदों की बैठक हुई। इसमें पार्षदों से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी सर्वे टीम को दें ताकि इसका उपयोग वे सर्वांगीण प्लान में कर सकें।
डॉ. गर्ग ने बताया कि भरतपुर शहर में रिंग रोड के बाहर बसी कालोनियों में अधिक समस्याएं हैं जहां सड़क एवं नालियों का निर्माण तथा जलभराव क्षेत्र की समस्या से निजात पाने के लिए नालों का निर्माण कराना जरूरी है। ऐसी स्थिति में सभी वार्ड पार्षदों को चाहिए कि वे आवश्यक सूचनाएं मुहैया कराएं। इससे कोई भी समस्या कार्ययोजना में शामिल होने से वंचित नहीं रह सके। उन्होंने बताया कि कार्ययोजना के बाद इसे ऋण स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भरतपुर के सर्वांगीण विकास की योजना को आगामी बजट घोषणाओं मेें शामिल करा दिया जाएगा। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि कृषि भूमि पर बसी कालोनियों में नगर निगम की ओर से सड़क व रोड लाइट की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी 15 फरवरी तक वार्ड 8 से 17 तक की कालोनियों के रोड लेवल निकल आएंगे। इसके बाद निर्माण का कार्य शुरू होगा। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त को निर्देश दिए कि कालोनियों में सीसी रोड बनाते समय पेयजल पाइप लाइन डालने का कार्य भी करें ताकि सीसी रोड क्षतिग्रस्त नहीं हो सके। बैठक में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि सभी वार्ड पार्षद एवं निगम के कार्मिक टीम भावना से कार्य कर भरतपुर के इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी ने सुझाव दिया कि मैरिज होम, होटल, नर्सिंग होम आदि को व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल कर उनसे कर वसूलना प्रारम्भ करें ताकि निगम की आय बढ सके। बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. राजेश गोयल, अधिशाषी अभियंता विनोद चौहान आदि उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने निगम के सभी अभियंताओं एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सरपंचों के साथ भी बैठक कर विकास को गति दिलाने के निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने रणजीत नगर स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई भी की।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/now-minister-s-action-plan-will-run-in-wards-6643343/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख