एक अफसर की चुप्पी चला रही चारागाह के पहाड़ पर अवैध खनन...

भरतपुर. एक बार फिर गाधानेर चारागाह का पहाड़ सुर्खियों में है। यहां अवैध विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद विभाग के दावे पर भी सवाल खड़ा हो गया है। चूंकि चारागाह का यह पहाड़ एक रसूखदार खननमाफिया गिरोह के इशारे पर चलता है। इसमें उनको भी शामिल किया जाता है जो कि यहां कार्रवाई करने का अधिकार रखते हैं। इसलिए कोई भी विभाग या प्रशासन यहां कार्रवाई करने से भी परहेज रखते हैं। गत दिवस खनन माफिया पुलिस के पहुंचने से पूर्व अवैध ब्लास्टिंग कर मौके से फरार हो गए। सोमवार को बडेड को जाने वाले मार्ग को हरियाणा खनन विभाग ने प्रशासन की मौजूदगी में कटवा दिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह सूचना मिली की प्रतिदिन की तरह गाधानेर के कोचरा में खनन माफिया अवैध ब्लास्टिंग करने की फिराक में है। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। उससे पूर्व खनन माफिया ब्लास्टिंंग कर भागने मे सफल हो गए। मौके पर पुलिस को ब्लास्टिंग के ***** से निकला पत्थर का बुरादा मिला। जो प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ था। इसका उपयोग ब्लास्टिंग के समय बारूद भरने के बाद किया जाता है। उधर, हरियाणा के खनन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस, वन विभाग के साथ रास्तों को कटवा दिया है। ताकि राजस्थान के नागल क्रशर जॉन, गाधानेर के कोचरा आदि पहाड़ों से अवैध खनन के पत्थर निकासी पर रोक लगाई जा सके।

बड़ा सवाल...खुद जिम्मेदार ही करा रहे अवैध खनन

गाधानेर के पहाड़ में अवैध खनन शुरू होते ही स्थानीय पुलिस ने खनन रोकने के लिए रास्तों को काट दिया था, लेकिन रसूख के दबाव में मिलीभगत से खनन का करोबार फिर चल पड़ा। इसको लेकर खनिज विभाग ने भी अनभिज्ञता जााहिर की थी। खनन विभाग की मिली भगत व स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से खनन माफिया धड़ल्ले से खनन कर समीप के हरियाणा में लगी क्रशरों पर चोरी का पत्थर बेचता रहा है। इसका परिणाम यह हुआ कि पूरा पहाड़ छलनी कर दिया है। इस पहाड़ को चालू कराने मेंहरियाणा में लगी क्रशर संचालकों के अलावा राजस्थान के रसूखदारों के साथ क्रशर संचालक व कार्रवाई का अधिकार रखने वाला खाकी का तंत्र भी शामिल हैं। जिनके अप्रत्यक्ष सहयोग के चलते पहाड़ को काटकर हरियाणा जाने के लिए रास्ता बना दिया है। पहाड के एक तरफ हरियाणा का बडडे गांव है तो दूसरे छोर पर राजस्थान का गाधानेर गांव बसा हुआ है। यह खनन का कारोबार राजस्थान की तरफ हो रहा है। खनन का पत्थर हरियाणा ले जाने के लिए खनन माफियाओं को या तो हरियाणा के बडडे या फिर राजस्थान के गाधानेर के गांव से होकर गुजरना पड़ता था। इसको लेकर खनन माफियाओं को दोनों दबंगों को रास्ते के नाम पर रंगदारी देनी पड़ती थी। अब पहाड़ कटने से सीधा रास्ता हरियाणा पर स्थित क्रशर पर चोरी से पत्थर सप्लाई किया जाने लगा है।

हरियाणा में भी सरकार की नजर, राजस्थान से पहुंचा चोरी का पत्थर

एक नई बात यह भी सामने आई है कि हाल में ही हरियाणा के एक मंत्री ने वहां के इलाके का दौरा किया था। जहां अवैध खनन का पत्थर स्टोन क्रशरों पर होने की सामने आने पर जांच के आदेश दिए हैं। चूंकि हरियाणा सीमा में स्थित इन क्रशरों पर राजस्थान से ही अवैध खनन का पत्थर गया है। अब उन क्रशरों पर स्टॉक की भी जांच कराई जा रही है। हालांकि राजस्थान के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/illegal-mining-on-pasture-mountain-running-the-silence-of-an-officer-6643362/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख