केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर बोले ये मंत्री...

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में किसान संवाद कार्यक्रम एवं जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार तीन काले कानूनों के माध्यम से किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। यदि इन कानूनों को सरकार ने वापस नहीं लिया तो विशेष रूप से छोटे किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।
डॉ. गर्ग शनिवार को नगला जट्टा, नगला पूंठिया, बांसी बिरहना, नगला खुश्याल एवं भिरीगंज में हुए किसान संवाद कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। कार्यक्रमों की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री इन तीनों काले कानूनों के बारे में एक भी शब्द नहीं बोल रहे हैं जबकि इन कानूनों को वापस लेने के लिए किसान पिछले करीब 58 दिनों से सड़कों पर विपरीत मौसमी परिस्थितियों में डेरा डाले हुए हैं। जिनमें से लगभग 80 से अधिक किसानों की मौत भी हो चुकी है। इस सबके बावजूद केन्द्र सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी देने और स्टॉक सीमा को समाप्त करने को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। किसान संवाद कार्यक्रमों में संतोष फौजदार, सतीश सोगरवाल, संजय शुक्ला, राधेश्याम मडरपुर, डॉ. सौदान सिंह, सुरेश मदेरणा, चंदन सिंह, सरपंच नेमसिंह, ईश्वर सिंह मोहन सिंह, बबलू खैमरा, मुंशी पहलवान आदि उपस्थित थे।

नगला जट्टा में खुलेगा संस्कृत प्राथमिक विद्यालय

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किसान संवाद के दौरान जनसमस्याएं सुनते हुए नगला जट्टा में आगामी शिक्षा सत्र से संस्कृत प्राथमिक विद्यालय खोलने और गांव में एक और पीएसपी लगाने की घोषणा की तथा शमशानघाट निर्माण व पोखर की चारदीवारी निमार्ण का विश्वास दिलाया जबकि नगला पूंठिया गॉव में पीने के पानी के लिए सोलर पम्प लगाने और भामाशाह की ओर से भूमि उपलब्ध कराने के प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण की घोषणा की। डॉ. गर्ग ने नगला खुश्याल गॉव में चम्बल पेयजल योजना की पाइप लाइन बिछाने का कार्य रविवार से शुरू कराने का विश्वास दिलाते हुए कहा कि गांव में चिन्हित स्थानों पर पीएसपी लगाई जाएंगी और पोखर व शमशान की चारदीवारी निर्माण के प्रस्ताव तैयार करा लिए हैं जबकि भिरीगंज गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर से अस्थाई अतिक्रमण हटाने एवं पैमाइश कराकर चारदीवारी निर्माण के पश्चात खेल मैदान के रूप में विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बिना मास्क लगाए घूमने वाले अध्यापकों को दी चेतावनी

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शनिवार को नगला खुश्याल जाते समय रास्ते में उन्होंने देखा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय खेमरा कला के अध्यापक बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं जिस पर उन्होंने तत्काल विद्यालय पहुंचकर नाराजगी जाहिर करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका को चेतावनी दी कि विद्यालय में कोई अध्यापक अथवा विद्यार्थी बिना मास्क के नहीं आएं। क्योंकि अभी कोरोना गया नहीं है हमें इस बीमारी का अभी भी बचाव रखना है। डॉ. गर्ग ने विद्यलाय की कक्षाओं में पहुंचकर अध्यापन की गुणवत्ता की जांच भी की और निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को पाठ्यसामग्री के अलावा सामान्य ज्ञान की जानकारी भी दें।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/these-ministers-spoke-openly-against-the-central-government-6649204/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख