पिता ने बिलखते हुए लगाई आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार, किया प्रदर्शन

भरतपुर. कुम्हेर थाना क्षेत्र के सरसई गांव के पास सरसों के खेत में तीन दिन पहले मिले 19 वर्षीय युवती की शिनाख्त बुधवार रात हो गई। मृतका भरतपुर शहर थी। पुलिस ने गुरुवार को मृतका साहिबा का कुम्हेर सामुदायिक चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। शव लेकर एम्बुलेंस भरतपुर पहुंचने पर परिजन और अन्य लोगों ने यहां कन्नी गुर्जर चौराहे पर रोक ली और हंगामा कर दिया। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। करीब एक घंटे तक हंगामा चला, बाद में मथुरा गेट थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह समेत अन्य ने समझाइश कर मामला शांत कराया। मृतका के पिता कासिम चौराहे के पास ही एक गाड़ी में बाबा का ढाबा नाम से ढाबानुमा दुकान चलाते हैं। मृतका के परिजनों ने बुधवार को मथुरा गेट थाने पहुंच कर युवती के मंगलवार रात से लापता होने की शिकायत करते हुए गुमशुदगी थी। उधर, प्रकरण में देर शाम तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। परिजनों ने एक निजी स्कूल के शिक्षक और उसके कुछ साथियों पर शक जताया है। कुम्हेर अस्पताल में मृतका के पिता कासिम ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष बिलखते कहा कि हमें इंसाफ चाहिए और दोषियों को सजा मिले। उसकी लड़की ने क्या बिगड़ा था जो उसकी इस तरह हत्या कर दी। आरोप लगाते हुए बताया कि राहुल नामक युवक जो निजी स्कूल में शिक्षक है व उसके 8-10 अन्य साथियों पर उसकी लड़की को बहला-फुसलाने और 18 जनवरी को उसे ले जाकर कुम्हेर क्षेत्र के जंगलों में हत्या कर शव को फेंक दिया।


गला घोंट कर की गई हत्या


प्रथम दृष्टया मेडिकल बोर्ड टीम के चिकित्सकों ने युवती की हत्या गला घोटकर होना बताया है। टीम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.धर्मवीर ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला घोंट कर हत्या करना प्रतीत हो रहा है। एफएसएल के लिए सैंपल भिजवाए गए हैं। फाइनल रिपोर्ट आना शेष है। उधर, थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।


- मृतका के परिजनों की ओर से अभी रिपोर्ट नहीं दी है। कुछ युवकों पर शक जाहिर किया है। इससे पहले गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रिपोर्ट मिलने पर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
- लक्ष्मण ङ्क्षसह, थाना प्रभारी मथुरा गेट



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/father-pleads-for-arrest-of-accused-protesting-6644260/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख