सड़क हादसे में भाई-बहन समेत चार जनों की मौत, दो बच्चे शामिल

भरतपुर. पहाड़ी-गोपालगढ़ सड़क मार्ग पर मंगलवार शाम कार व बाइक भिन्डत में मौके पर तीन जनों की मौत हो गई जबकि तीन जने गम्भीर रूप से घायल हो गए है। इसमें गंभीर रूप से एक महिला की अलवर में मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक बाइक सवार भाई-बहन और महिला के दो बच्चे थे।


जानकारी के अनुसार पहाड़ी के घाटमीका निवासी हासम पुत्र ईसव सीकरी के गांव सिहावली से अपनी बहन वसगरी व उसके दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर गांव आ रहा था। पहाड़ी की तरफ से तेज गति से एक कार ने बरखेड़ा के समीप टक्कर मार दी। हादसा इतनाज जबरदस्त था कि कार पलट कर खेत में जा गिरी और बाइक के टुकड़े हो गए। जिसमें मौके पर दो बच्चे फैजान (7) व फायन (3) पुत्र यूनुस व हासम पुत्र इसव की मौत हो गई। बसगरी पत्नी यूनुस सहित कार में सवार जावेद व उसका साथी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर गोपालगढ़ थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचे और घायल व मृतकों को पहाड़ी सीएचसी में पहुंचाया। इसमें घायल कार सवार जावेद व उसका साथी व बाइक सवार महिला बसगरी का प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। इसमें गंभीर रूप से घायल बसगरी की बाद में अलवर में मौत हो गई। जबकि कार सवार जावेद की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, पुलिस ने मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने बाद में तीन मृतकों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।


शक के दायरे हर कोई, कई एंगल से हो रही जांच

भरतपुर. जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के सरसई गांव के पास सरसों के खेत में मिले लापता युवती के शव मामले में अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की टीम हत्या के मामले में अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि शक के दायरे में परिचित से लेकर आसपास पड़ोस और अन्य लोग हैं। परिवार में किसका आना जाना था और पिछले कुछ समय में कौन-कौन संपर्क में आया, उसको लेकर भी पुलिस की टीम जांच में जुटी हैं। पुलिस परिवार के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। युवती के घर से जाने के समय को लेकर भी असमंजस की स्थिति है। जो समय बताया जा रहा है कि उस दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा है। उधर, जांच में सामने आया कि शव पर बाहर से कोई जबदस्ती करने का कोई निशान नहीं मिला है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/four-dead-including-siblings-two-children-involved-in-road-accident-6653302/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख