अब आंदोलन ने रोकी रोडवेज की राह, रोज हो रहा 90 हजार रुपए का नुकसान

भरतपुर. कोरोना के कहर को थामने के लिए लगे लॉकडाउन से हुए नुकसान से अभी रोडवेज प्रशासन उबरा भी नहीं है। अब किसान आंदोलन ने रोडवेज की राह रोककर उसका बेड़ा गर्क कर दिया है। रोडवेज संचालन पर ब्रेक लगने से लोहागढ़ डिपो को प्रतिदिन करीब 90 हजार रुपए का नुकसान हो रहा है। दिल्ली-चंडीगढ़ रूट पर चलने वाले रोडवेज आंदोलन की वजह से नहीं चल पा रही हैं।
लोहागढ़ डिपो में करीब 67 बसें हैं। इनमें से कई बसें विभिन्न रूटों पर दिल्ली-चंडीगढ़ जाती हैं, लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि बिलों को रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठे किसानों ने हरियाणा के सिंधु बॉर्डर हाईवे पर पड़ाव डाल दिया है। यह जाम करीब 56 दिन से जारी है। इससे दिल्ली-चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाली लोहागढ़ डिपो की बसों के पहिये घटना की आशंका को लेकर थम गए हैं। ऐसे में जहां दिल्ली-चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाले यात्री परेशान हैं। वहीं डिपो को प्रतिदिन करीब 90 हजार रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस स्थिति में डिपो को दो माह में करीब 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इससे पहले 22 मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से समूची बस सेवाएं बंद कर दीं थी। नौ माह तक बस सेवा बंद होने से रोडवेज को खासा नुकसान हुआ था। अब किसान आंदोलन ने रोडवेज के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।

बस स्टैण्ड से लौट रही यात्री

सूत्रों के अनुसार दिल्ली-चंड़ीगढ़ रूट पर चलने वाले यात्री बस स्टैंड पर आ रहे हैं, लेकिन बसों का संचालन नहीं होने की सुन कर यहां से बैरंग लौट रहे हैं। आलम यह है कि डिपो भी बस संचालन की रिस्क नहीं ले रहा। हालांकि डिपो की ओर से इस रूट बस सेवा शुरू करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार किसान आंदोलन के कारण इस रूट पर बसों का संचालन रोकना पडा। इससे लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है।

इनका कहना है

पिछले दो माह से रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इससे रोडवेज को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हुई है। एकाध बस चलाने के प्रयास किए हैं, जो सिंधू बॉर्डर से घूमकर जा रही है, लेकिन इससे रोडवेज और यात्री दोनों को ही सहूलियत नहीं मिल रही है।
- महेश गुप्ता, कार्यवाहक मुख्य प्रबंधक लोहागढ़ डिपो



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/daily-loss-of-90-thousand-rupees-6695400/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख