नाबालिग से मारपीट का सोशल मीडिया पर डाला वीडियो, पुलिस ने दो जने पकड़े

भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी दो जनों को गिरफ्तार किया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसको लेकर पीडि़ता की मां ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया था।
थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर 20 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक नाबालिग के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। मामले को एसपी देवेन्द्र कुमार ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने जांच कर पीडि़त नाबालिग की पहचान गांव मलाह निवासी निशु के रूप में की। मामले में बालक मां कुशमा देवी पत्नी रमेश ने जानकारी दी। पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए मामले में आरोपी लक्ष्मण सिंह पुत्र दीपा ठाकुर व लाला सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है।


बालिका की जयपुर में इलाज के दौरान मौत


कामां. जिला आरबीएम में लापरवाही के चलते कामां थाने के गांव सुनहरा निवासी एक 16 वर्षीय बालिका ने शुक्रवार को जयपुर में दम तोड़ दिया। इस खबर से गांव में मातम छाया हुआ है। ग्र्रामीणों ने चिकित्सकों के खिलाफ रोष जताया। जानकारी के अनुसार कामां तहसील के गांव सुनहरा निवासी भावना पुत्री सुखवीर को करीब दो माह पूर्व एक श्वान ने काट लिया था। जिस पर स्थानीय स्तर पर उपचार कराया गया था। गत 18 फरवरी को बालिका की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे कामां के राजकीय अस्पताल से जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया था। जहां बालिका का काफी देर तक उपचार शुरू नहीं करने का परिजनों का आरोप है। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे जयपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गौरतलब रहे गत 19 फरवरी को पत्रिका ने इस घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पत्रिका ने लापरवाही ने दिया दर्द, अस्पताल में सही अब बदइंतजामी की पीर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/video-shot-on-social-media-of-assault-on-a-minor-6706495/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख