यह संभावना नहीं है बल्कि कच्चा परकोटा के निवासियों के मिलेंगे पट्टे

भरतपुर. कच्चा परकोटा नियमन संघर्ष समिति की ओर से रविवार को एक मैरिज होम में कार्यक्रम किया गया। चांदपोल गेट से गोवर्धन गेट क्षेत्र के परकोटा वासियों की आम सभा में मुख्य अतिथि रहे नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने एक बार पुन: दोहराया कि ये महज संभावना नहीं अपितु सुनिश्चित सच्चाई है कि नियमन अभियान कामयाब होगा। उन्होंने कहा कि आपके नियमन पट्टे आपकी महत्वपूर्ण जरुरत हैं लेकिन शहर की आर्थिक गतिविधियों के विकास वर्धक के रूप में मेरे लिए दायित्वपूर्ण स्वार्थ है। इसे हर हाल में 2021 में ही पूरा किया जाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से जन आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रदेश भर में 15 लाख पट्टे दिए जाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया है। सरकार की ओर से किए गए इस लक्ष्य निर्धारण के तहत परकोटावासियों को पट्टे सौंपे जाने में कोई व्यवधान नजर नहीं आता। आमसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्रनाथ गुप्ता ने जनसमस्याओं के समाधान के वैधानिक सरलीकरण के लिए जनता व प्रशासनिक प्रक्रिया के बीच गतिरोध समाप्ति हेतु चारसूत्री फार्मूला पेश किया। सिम्मको के पूर्व प्रबन्धक एवं एडवोकेट आरएन तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि भरतपुरवासियों में जागरुकता बढऩा शहर के विकास एवं समाधानों से दिशा में शुभसंकेत है। इसे हमेशा हर तरह का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। परकोटा निर्माण संघर्ष समिति के संस्थापक व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम इंद्रजीत भारद्वाज ने दोहराया कि वर्तमान में जारी नियमन संघर्ष किसी भी चुनौती का सामना करते हुए अंतिम विजय तक जारी रहेगा। फिलहाल परकोटा क्षेत्र के वासियों की गेटवार सूचियों का संशोधन किया जा रहा है। 2012 में निगम से कराए गए सर्वे से वंचित रहे परिवारों को दिवंगत हो चुके परकोटा वासियों के वारिशों के नाम संशोधित सूचियों में शामिल किए जा रहे हैं। स्वायत्त शासन मंत्री शहरी निकाय मंत्री शांति धारीवाल की ओर से प्रदेश सरकार की प्रशासन शहरों के संग शिविरों की घोषणा के तहत परकोटा वासियों को नियमन पट्टे दिए जाने की घोषणा के आधार पर नियमन शिविरों हेतु निगम के 2012 के टोटल स्टेशन सर्वे को संशोधित कराने के साथ-साथ समस्त दस्तावेजी अग्रिम तैयारियां अत्यावश्यक तौर पर की जा रही हैं। सभा के प्रारंभ में संघर्ष समिति के उप संयोजक श्री राम चंदेला व संगठन मंत्री समंदर सिंह ठेकेदार ने माल्यार्पण एवं साफा बांधकर सभा में आमंत्रित पार्षद रेणु गौरावर, भूपेंद्र शर्मा उर्फ चंदा पंडा, मुकेश कुमार उर्फ पप्पू, शैलेश पाराशर के साथ चांदपोल मस्जिद के इमाम साहब, यदुनाथ सिंह दारापुरिया, समंदर सिंह, अबरार कुरेशी, सरदार बलजीतसिंह, भगवान सिंह, राजकुमार राजू, गोपीकांत शर्मा, मानसिंह सागर, श्रीकृष्ण कश्यप, श्रीकांत दीक्षित, सरदार किशन सिंह और अनवर खान आदि का अभिनन्दन किया गया। सभा का संचालन जनकवि रेणुदीप ने किया एवं संघर्ष समिति के संयोजक जगराम धाकड़ ने सम्मानित अतिथियों व आगंतुकों के अलावा प्रबंधकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/residents-of-raw-parkota-will-get-leases-6707255/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख