नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब लदी बोलेरो छोड़ भागे, 50 पेटी की बरामद

भरतपुर. गढ़ीबाजना थाना पुलिस ने शुक्रवार रात बयाना-बाडी स्टेट हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ी बोलेरो गाड़ी में से अवैध देशी शराब की 50 पेटियां जब्त की हैं। जबकि आरोपी भाग निकले। थाना प्रभारी रामचंद्र मीणा ने बताया कि मासलपुर की ओर से एक बोलेरो गाड़ी कोड़ापूरा होते हुए कोट से यूपी की ओर जाने की सूचना मिली। जिस पर रात में बयाना बाड़ी स्टेट हाइवे के कोट तिराहे पर नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान मासलपुर की ओर से एक बोलेरो गाड़ीअ आती दिखी। जिसे रुकवाने का प्रयास किया। पुलिस ने देख गाड़ी सवार बैककर भागने भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर रोकने को कहा। जिस पर आरोपी चालक अशोक गुर्जर, ओमपाल पुजारी और हीरा सिंह गुर्जर निवासी बांगर्रा एवं इनके साथ एक अन्य आरोपी भी था जो गाड़ी छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। गाड़ी की तलाश में उसमें 50 पेटी अवैध देसी शराब की मिली। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


बिजली का तार टूटने से गेहूं की फसल जली

उच्चैन क्षेत्र गांव बसेरी में बिजली का तार टूटने से खेत में खड़ी तीन बीघा गेहंू की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन फसल को नहीं बचाया जा सका। घटना के बाद पीडि़त सदमे में आ गया और रो रोकर बुरा हाल है। पूर्व सरपंच महेश वाल्मीकि ने बताया कि गांव बसेरी निवासी शिवसिंह जाटव ने सहना रोड पर तीन बीघा जमीन आध बटाई पर लेकर गेहंू की फसल बोई हुई थी। उसने करीब आधा बीघा की फसल को काटकर खलिहान में रख लिया। शनिवार शाम को खेत के ऊपर निकल रही बिजली लाइन का तार टूटकर खेत पर गिर गई। तारों से निकली चिंगारी से फसल में आग लग गई। जिससे तीन बीघा की गेहंू की फसल जलकर राख हो गई।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/during-the-blockade-illegal-liquor-laden-boleros-fled-6769059/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख