8 वर्षीय बालिका के विरोध करने पर गला घोंट की हत्या, शव बोरिंग में डाला

भरतपुर. जिले के एक ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक स्थान के समीप जंगल में बनी बोरिंग में गुरुवार को एक आठ वर्षीय बालिका का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। बालिका बुधवार शाम से लापता थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बालिका को ले जाना और हत्या कर शव बोरिंग में डालना कबूला है। हालांकि, पुलिस ने बलात्कार की पुष्टि करने से बच रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बलात्कार करने का प्रयास किया लेकिन विरोध होने पर उसने गला दबाकर हत्या कर शव बोरिंग में डाल कर भाग गया। पुलिस का कहना है पीएमआर रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इससे पहले गुरुवार को पुलिस वारदात स्थल पर पहुंची और जानकारी ली। शव के कुईया में फंसने से मौके पर एसडीआरएफ व फॉरेंसिंक टीम को बुलाया गया। कई घंटे की मशक्कत के बाद बालिका के शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने बालिका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि उसकी कक्षा तीन में पढऩे वाली 8 वर्षीय पुत्री जो बुधवार शाम करीब 7 बजे टॉफी व गुटखा लेने के लिए दुकान पर गई थी। उसके बाद से वह लापता है। काफी तलाश करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली। रिपेार्ट में अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की बात कही। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और रात में ऑयल मिल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें बालिका के साथ एक व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उसे देर रात हिरासत में ले लिया और पूछताछ की। जिस पर उसने बालिका को ले जाना और शव बोरिंग में पड़े होने की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने गुरुवार सुबह शव की बोरिंग में तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। जिस पर एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को दोपहर बाद निकाला जा सका। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बहला-फुसलाकर बच्ची का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर शव रात में कुईया में डाल कर ऊपर से पत्थर डालकर भाग गया।

रात में पुलिस ने की तलाश


सूचना पर पुलिस ने रात में बालिका की तलाश की। वहीं, सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो सारा मजरा खुल गया। उसने बताया कि वह लड़की को एक तेल मील के पीछे बोरिंग के कुईयां में डाल आया है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन रात होने से सुबह का इंतजार किया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/throttle-murdered-for-protesting-8-year-old-girl-body-dead-in-boring-6765836/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख