कॉलेज ने की 91 लाख की खरीद, प्राचार्य को भेजा रिकवरी नोटिस

भरतपुर . राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पिछले दिनों कॉलेज प्रबंधन की ओर से की गई 91 लाख रुपए से अधिक की खरीद पर राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने सवाल खड़े कर दिए हैं। यूनिट ने खरीद को गलत ठहराते हुए कॉलेज प्राचार्य को रिकवरी का नोटिस भेजा है। उधर कॉलेज प्राचार्य ने यूनिट की ओर से भेजे गए नोटिस को गलत ठहराते हुए नियमानुसार खरीद करने का दावा करते हुए नोटिस का जवाब देने की बात कही है।
पिछले दिनों राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में विभिन्न प्रयोगशालाओं के उपकरण, प्लांटेशन व अन्य शाखाओं के उपकरणों की खरीद की गई। इसकी कुल कीमत 91 लाख 35 हजार 208 रुपए थी। इस पूरी खरीद को राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने गैर स्वीकार्य व्यय (नॉन एडमिसेबल एक्सपेंडिचर) माना है। इसको लेकर यूनिट की ओर से प्राचार्य को नोटिस भेजा गया है। राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट ने इस पूरी खरीद को गलत ठहराते हुए कॉलेज प्राचार्य को रिकवरी नोटिस भेजा है।

खरीद सही, भेज रहे जवाब

कॉलेज प्राचार्य डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट की ओर से भेजा गया रिकवरी नोटिस गलत है। गुप्ता का दावा है कि उन्होंने नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया के तहत ही खरीद की है। पूर्व में भी क्रियान्वयन यूनिट की ओर से उनको कई बार इस तरह के नोटिस भेजे गए, लेकिन बाद में उनका जवाब प्रस्तुत किया गया, जो सही पाए गए। डॉ. गुप्ता ने बताया कि राजकीय परियोजना क्रियान्वयन यूनिट की ओर से भेजे गए रिकवरी नोटिस का जवाब दिया जा रहा है। उनका दावा है कि उनकी तरफ से की गई खरीद पूरी तरह से सही है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/recovery-notice-sent-to-the-principal-6772869/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख