निर्माण कार्यों को मनरेगा से जोडऩे से हो सकेंगे अधिक कार्य

भरतपुर. जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशील होकर कार्य करें ताकि योजनाओं के अभिष्ट परिणाम ग्रामीणों को शीघ्र मिल सकें। डॉ. गर्ग ने निर्देश दिए कि अधिकांश योजनाओं को मनरेगा से जोड़ें। इससे निर्माण कार्यों में श्रम की राशि मनरेगा से और शेष राशि संबंधित योजना के मद से व्यय हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसा करने पर स्वीकृत राशि से अधिक कार्य कराए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरन्तर पर्यवेक्षण करें और दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत को मॉडल के रूप मेें विकसित करें ताकि अन्य ग्राम पंचायत भी इस आधार पर विकसित हो सकें। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त होने वाले मदों को सभी पंचायत समितियों में समान रूप से स्वीकृत करें। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने स्वच्छता भारत अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 35 गांवों में कराए जाने वाले कार्यों का अनुमोदन कर दिया गया है और आगामी एक सप्ताह में स्वीकृतियां जारी कर दी जाएंगी। इस अभियान के तहत कराए जाने वाले कार्यों मेें नाली निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता से कराएं। इसके पश्चात पोखरों की चारदीवारी एवं अन्य साफ सफाई के कार्यों को प्रारम्भ करें। उन्होंने बताया कि जिन गांवों की पोखरों मेें गंदा पानी भरा हुआ है उसे साफ करने के लिये एसटीपी संयत्र लगवायें ऐसे संयत्र प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8-10 होने चाहिए। डॉ. गर्ग ने विधायक निधि के कार्यों की स्वीकृति सात दिवस में जारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस कार्य में अनावश्यक रूप से देरी नहीं करें। स्वीकृति के बाद शुरू कराए जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए संबंधित पंचायत समिति के कनिष्ठ अभियंता निरन्तर पर्यवेक्षण करें और यदि कार्य में गुणवत्ता नहीं मिले तो उसमें सुधार करने के संबंधित कार्यकारी संस्था को निर्देशित करें। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण ने विभिन्न योजनओं की प्रगति की जानकारी दी और बताया कि 15वें वित्त आयोग के तहत 294 लाख रुपए की स्वीकृति में से 147 लाख रुपए जिला परिषद के नए भवन निर्माण के लिए आरक्षित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राजीव गांधी जल संचय योजना के तहत मेडबंदी व फार्मपोण्ड निर्माण के कार्य भी स्वीकृत किए जा रहे हैं। बैठक में एडीएम प्रशासन बीना महावर, एडीएम शहर केके गोयल, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह, सेवर के विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

मेडिकल कॉलेज के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का तैयार करें प्लान

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को मेडिकल कॉलेज एवं आरबीएम चिकित्सालय के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें मेडिकल कॉलेज के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों का प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। डॉ. गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि आरबीएम चिकित्सालय में ऐसा वातावरण तैयार करें ताकि रोगियों को सभी उपचार की सुविधाएं सुगमता से प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के द्वितीय चरण के तहत प्राप्त 87 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए ब्लॉक में रोगियों एवं चिकित्सकों को आने-जाने के लिए अलग-अलग लिफ्टों का प्रावधान करें इससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। बैठक में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.रजत श्रीवास्तव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी, नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल, नगर विकास न्यास सचिव नीलिमा तक्षक आदि उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/more-work-can-be-done-by-connecting-construction-works-with-mnrega-6748627/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख