स्थानीय व राज्यस्तरीय लोक कलाकरों को देंगे बृज होली महोत्सव में प्राथमिकता

भरतपुर. इस बार बृज होली महोत्सव में स्थानीय एवं राज्यस्तरीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। 24 व 25 मार्च को भरतपुर, डीग व कामां में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर डिडेल गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में पर्यटन विभाग की ओर से ब्रज होली महोत्सव 2021 के आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा के सम्बन्ध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रज होली महोत्सव में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में क्षेत्रीय व राज्यस्तरीय लोक कलाकारों को प्राथमिकता दें इससे स्थानीय लोगों को राज्य के विभिन्न भागों की लोक विधाओं एवं संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने डीग पुलिस के थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि जलमहलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस व्यवस्था के साथ ही कोरोना महामारी मद्देनजर रखते हुए दर्शकों को मास्क की अनिवार्यता, थर्मल स्क्रीनिंग एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था रखें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति अन्दर प्रवेश न करें। उन्होंने कामां के नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक कामां से समन्वय कर शोभायात्रा के मार्ग में क्षतिग्रस्त दरवाजे को हटाने की कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने नगरपालिका डीग एवं कामां के अधिशाषी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेला मैदान एवं जल महलों सहित डीग एवं कामां कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी डीग, तहसीलदार डीग एवं अधिशाषी अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे रंगीन फव्वारों के सफल संचालन हेतु पर्याप्त जल उपलब्ध कराने एवं अपव्यय रोकने के लिए जलभराव के सिस्टम का निरीक्षण करें तथा आवश्यकता होने पर तत्काल सुधार कराएं। बैठक में पर्यटन विभाग के सहायक पर्यटन अधिकारी माथुर ने बृज होली महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में एडीएम (शहर) केके गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक-मुख्यालय) प्रेम सिंह कुन्तल, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि मुख्यालय) सुनील कुमार अग्रवाल, जिला खेेल अधिकारी सत्यप्रकाश लुहाच आदि उपस्थित थे।

यह होंगे कार्यक्रम

ब्रज होली महोत्सव का आयोजन आगामी 24 एवं 25 मार्च को भरतपुर, डीग एवं कामां में किया जाएगा। 24 मार्च को कामां स्थित लाल दरवाजा पर सुबह सात बजे गणेश पूजन किया जाएगा एवं विमल कुण्ड पर सुबह पांच बजे महाआरती की जायेगी इसके पश्चात गोपीनाथ मंदिर में शाम सात बजे से रसिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। भरतपुर स्थित लोहागढ़ स्टेडियम पर सुबह आठ बजे से कबड्डी, रस्साकस्सी एवं साफा बंाधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा एवं स्थानीय लोक कलाकारों एवं हरियाणा, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश के आंचलिक कलाकारों की ओर से बेस्ट ऑफ इण्डिया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शाम सात बजे से स्थानीय विश्वप्रिय शास्त्री पार्क स्थित ओपन थियेटर में किया जायेगा, डीग स्थित मेला ग्राउण्ड में दोपहर दो बजे से तीन बजे तक राधाकृष्ण एवं महापुरुष पोशाक प्रतियोगिता तथा डीग महल पर शाम साढ़े चार बजे से रंगीन फव्वारों का संचालन एवं लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी प्रकार 25 मार्च को कामां में परम्परागत तरीके से सुबह नौ बजे से गोकुलचन्द्रमाजी के मन्दिर में गुलाल होली, सुबह 10 बजे से श्रीमदनमोहनजी मन्दिर में कुन्ज गुलाल होली, सुबह 11 बजे राधावल्लभ जी मन्दिर में दूध-दही तथा लड्डू होली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे से गोपीनाथ जी के मन्दिर से बाजार में होते हुए राधा वल्लभजी मन्दिर तक लोक कलाकारों की ओर से अपनी विधाओं की प्रस्तुतिओं के साथ ब्रज की प्रसिद्ध लठ्मार होली एवं अलबेली शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा शाम चार बजे राधा वल्लभजी मन्दिर में फूलों की होली एवं लठमार होली के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शाम साढ़े सात बजे से कोट ऊपर स्टेडियम पर भारतीय कला संस्थान की ओर से श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जायेगा। इसी दिन सुबह 11 बजे से राजकीय संग्रहालय में मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/folk-artists-will-be-given-priority-in-brij-holi-festival-6754186/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख