दिल्ली के सुमित पहलवान ने जीता भरतपुर केसरी का खिताब

भरतपुर. 40वां लोहागढ केसरी अर्जुन अवार्डी भरतपुर केसरी सुमित पहलवान, छत्रपाल अखाड़ा देहली ने जीता कुमार का खिताब, लक्ष्य दिल्ली किशोर का खिताब संजू करौली व बसंत का खिताब श्यामवीर परमदरा ने जीता। सभी खिताब विजेता उप विजेता पहलवानों को पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर के विधायक विश्वेन्द्र सिंह व कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, विशिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, विशिष्ठ अतिथि सीताराम गुप्ता व फोर्टी के अध्यक्ष अनुराग गर्ग ने किया। मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का सम्मान सीताराम गुप्ता, चुन्नी कप्तान ने साफा, माला व स्मृति चिन्ह देकर किया व दोनों अतिथियों ने सभी पहलवानों को अनुशासन में रहकर आगे बढने का आह्वान किया व खेल को खेल की भावना से खेलने का संदेश दिया। निर्णायक सत्य प्रकाश लुहाच, सुमित दिल्ली, धर्मेन्द्र दिल्ली, तेजेन्द्र लाला, गंगा सिंह, भगवान सिंह, अर्जुन सिंह ने किया। सहयोग लाखन पहलवान, हाथी, दरब सिंह ने किया। संचालन चुन्नी कप्तान ने किया। पुलिस व्यवस्था एसएचओ विशम्भर सिंह मथुरा गेट ने संभाली।
लोहागढ केसरी प्रथम सुमित दिल्ली को एक लाख एक गुर्ज पट्टा मिठाई, बादाम, लोहागढ केसरी द्वितीय मोनू छत्रपाल 41 हजार, शील्ड मिठाई व बादाम, लोहागढ केसरी तृतीय दिनेश गोठड़ी को 10 हजार शील्ड, मिठाई व बादाम, लोहागढ केसरी चतुर्थ अरविन्द झप्पर को पांच हजार, शील्ड मिठाई, बादाम, इसी प्रकार लोहागढ कुमार प्रथम लक्ष्य दिल्ली को 41 हजार शील्ड पट्टा, मिठाई व बादाम, लोहागढ कुमार द्वितीय विष्णु चाहर भरतपुर को 15 हजार, शील्ड मिठाई व बादाम, लोहागढ कुमार तृतीय हरीश सोनीपत को 5 हजार, शील्ड पटटा व मिठाई वादाम व लोहागढ कुमार चतुर्थ सुमित परमदरा को तीन हजार रुपए, शील्ड पट्टा, मिठाई बादाम।
इसी प्रकार लोहागढ किशोर प्रथम संजू करौली, 15 हजार शील्ड पट्टा व बादाम, लोहागढ किशोर द्वितीय आकाश श्योराम पांच हजार शील्ड पट्टा व बादाम, लोहागढ किशोर तृतीय योगेन्द्र पूनिया स्टे को तीन हजार, शील्ड पटटा, बादाम, लोहागढ किशोर चतुर्थ अनिकेत जयपुर को 2 हजार शील्ड पटटा, बादाम तथा लोहागढ बसंत प्रथम श्यामवीर परमदरा को 5100 रुपए शील्ड पट्टा, लोहागढ बसंत द्वितीय राहुल हरियाना को 2500 रुपए, शील्ड पट्टा, लोहागढ तृतीय लखन परमदरा को 1500 रुपए, शील्ड पट्टा तथा लोहागढ बसंत चतुर्थ पुरस्कार सुनील कोली हलैना को 1000 रुपए व शील्ड पट्टा दिए गए। बाल पहलवानों की स्पेशल कुश्तियां 500 व 2100 रुपए की कराई गई।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/sumit-pahalwan-of-delhi-won-the-title-of-bharatpur-kesari-6759450/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख