ड्रोन सर्वे से तय मानक अनुसार ही बनेंगी सड़क

भरतपुर. तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि भरतपुर शहर के विकास में सभी वर्गों, जातियों, धर्मों एवं राजनैतिक दलों के सभी लोगों का सहयोग आवश्यक है तभी विकास को अपेक्षित गति मिल सकेगी। इस कार्य में वार्ड पार्षदों की भी अहम भूमिका रहेगी। डॉ. गर्ग शनिवार को एक मैरिज होम में पार्षदों की ओर से आयोजित सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में जलभराव एवं गंदे पानी की निकासी और बेहतर सड़कें व नालियां बनाने के लिए इस बार राज्य सरकार ने बजट में 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस राशि का समुचित उपयोग हो इसके लिए सभी पार्षदों को जागरूक एवं सहयोगात्मक रवैया रखकर कार्य करना होगा। शहर की सीएफसीडी को पक्की कराने के साथ ही सड़कों व नालियों का निर्माण भी ड्रोन सर्वे से तय किए गए मानकों के अनुसार कराए जाएंगे। डॉ. गर्ग ने बताया कि आगामी दो अक्टूबर से राज्य सरकार की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जा रहा है इसमें कृषि भूमि के नियमन का कार्य किया जाएगा और शहरवासियों को पट्टे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को जलजीवन योजना के तहत प्रत्येक घरों में नलों से स्वच्छ एवं पर्याप्त चम्बल पेयजल मुहैया कराने की स्वीकृति जारी करा दी गई है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रों में भी पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था के लिए शीघ्र ही शहरी जलजीवन मिशन शुरू होगा। भरतपुर की सुजानगंगा के जीर्णोद्वार एवं विकास के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि सुजान गंगा के चारों ओर लोहे के तारों की फेंन्सिग के अलावा पानी को साफ करने के लिए एचटीपी संयत्र स्थापित कराए जाएंगे। सरकार यह भी प्रयास करेगी कि इसे पीपीपी मोड पर निजी संस्था को सौंपा जाए ताकि इसका समुचित विकास हो सके। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने बजट घोषणाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज में शीघ्र ही चार सुपर स्पेशिलिटी सेवाएं शुरू कराने के साथ ही कॉलेज के द्वितीय चरण के तहत 250 बैड का 87 करोड़ रुपए की लागत से नया विंग बनेगा जिसका कार्य इसी वर्ष शुरू हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में अत्याधुनिक मोर्चरी निर्माण का कार्य प्रगति पर है। इसके लिए उन्होंने विधायक निधि से करीब 72 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के लिए चम्बल पानी उपलब्ध कराने के लिए 570 करोड रुपए की योजना बनाई गई है। इसकी डीपीआर का कार्य शीघ्र शुरू होगा। डॉ. गर्ग ने बताया कि शहर के शमशान घाटों व कब्रिस्तान को बेहतर बनाने का कार्य कराया जा रहा है और वे स्वयं इस कार्य का अवलोकन करेंगे। उन्होंने बताया कि भरतपुर शहर में बन्दरों व आवारा पशुओं की समस्या से निजात पाने के प्रयास भी कराए जा रहे हैं। नगर निगम की ओर से नन्दीशाला का निर्माण कराया गया है और शीघ्र ही सेवर ब्लॉक स्तर पर भी गौशाला खोली जाएगी किन्तु इन गौशालाओं के संचालन में केन्द्र सरकार की सहभागिता आवश्यक है। निगम की ओर से बनाई गई गौशाला को आयवर्धक बनाने की दृष्टि से गोबर के विभिन्न उत्पाद तैयार कराए जाने की योजना भी है। राज्य मंत्री का साफा, चांदी का मुकुट एवं 51 किलो फूलों की माला पहनाकर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में पार्षद सतीश सोगरवाल, ऋषिराज, नगरपालिका कुम्हेर के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, पार्षद राकेश, विष्णु मितल, हेमेन्द्र, गोविन्द, ओमवीर, सीटू, बॉबी आदि उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/roads-will-be-built-according-to-the-standard-set-by-drone-survey-6744847/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख