पांच बजे होना था बंद, तीन बजे ही अस्पताल बंद कर घर पहुंच गया स्टाफ

भरतपुर. शहर में अटलबंध स्थित राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को हाल में ही कोविड-19 बैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। इसका बंद करने का समय शाम को पांच बजे था, लेकिन अस्पताल का सारा स्टाफ दोपहर तीन बजे ही अस्पताल में ताला लगाकर घर चला गया। शिकायत मिलने पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने निरीक्षण किया तो उन्होंने जमकर लताड़ लगाई। साथ ही अस्पताल प्रभारी डॉ. गौरव कपूर व एक अन्य एएनएम के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर दोपहर तीन बजे अस्पताल पहुंचे तो ताला लगाकर देखकर आश्चर्य में पड़ गए। उनके आने की सूचना पाकर अस्पताल प्रभारी समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। ताला लगा होने के साथ ही स्टाफ का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं होने पर जिला कलक्टर नाराज हो गए। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों सहित सभी स्टाफ नहीं होने पर सीएमएचओ को पूरे मामले से अवगत कराया। बाद में अस्पताल पहुंचे सैटेलाइट हॉस्पिटल के इंचार्ज गौरव कपूर अस्पताल पहुंचे तो कलक्टर की नाराजगी बढ़ गई। उन्होंने इंचार्ज डॉ. कपूर को खरी खोटी सुनाई। इस दौरान कलक्टर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बैक्सीनेशन जैसे कार्य में अस्पताल स्टाफ की ओर से लापरवाही बरती है और सरकार की कोविड बैक्सीनेशन योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इधर, हर बड़े स्कूल में कराई जाएगी कोरोना की जांच

जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने का प्रयास करें। जिला कलक्टर डिडेल सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की विभागीय एवं विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि वे डीएमएफटी की बैठक की तैयारी करने के साथ ही खनन विभाग की जिला स्तरीय बैठक प्रतिमाह करने को कहा तथा उपखण्ड स्तर पर होने वाली उपखण्ड स्तरीय सतर्कता बैठकों की कार्यवाही रिपोर्ट नियमित भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 6 मई से प्रारम्भ होने वाली परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए 100 दिवसीय प्लान को प्रभावी बनायें इसके लिए विद्यालय के कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाने एवं विद्यालयों में शेष रहे पाठ्यक्रम को शीघ्र पूरा कराएं। इससे गत परीक्षा के परीक्षा परिणामों से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लक्ष्य को हांसिल किया जा सके तथा बीसीएमओ के साथ समन्वय कर क्षेत्र के बड़े विद्यालयों में कोविड-19 की सैम्पलिंग कराने की व्यवस्था कराएं।

-बैक्सीनेशन को लेकर लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोपहर तीन बजे ही सेंटर पर ताला लगा दिया था। अस्पताल प्रभारी को चार्जशीट मिलेगी व एएनएम को 17 सीसीए नोटिस दिया जाएगा। अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नथमल डिडेल
जिला कलक्टर



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/staff-reached-home-after-closing-the-hospital-at-three-o-clock-6761265/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख