जाति और धर्म के नाम पर कभी राजनीति नहीं की, कुछ लोग उगा रहे विकास के नाम धन

भरतपुर. पंचायत समिति कुम्हेर में सरपंच संघ द्वारा डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि अनिरूद्ध सिंह थे। समारोह के दौरान क्षेत्र के सरपंच व आमजन ने स्वागत किया। विधायक सिंह ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने जाति एवं धर्म के नाम पर कभी राजनीति नहीं की। आगे भी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने 37 साल के राजनीतिक जीवन में कभी भी अपने लिए राजनीति नहीं की बल्कि जनता के लिए कार्य किया है। उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ.शैलेशसिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ये लोग राजखानदान व उनके ऊपर अनर्गल बातें कर जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। इनकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोंचे जैसी हो गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र और जिले की जनता जानती है कि इन लोगों ने किस तरह से विकास के नाम पर धन एकत्रित किया है। अनर्गल बातें करने वाले इन नेताओं को जनता जवाब देना भी जानती है। पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अनेकों विकास की योजनाएं संचालित हो रही हैं आगे भी अनेकों योजनाएं चलती रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डेयरी चेयरमैन कुशलपाल सिंह ने कहा कि विधायक विश्वेंद्र सिंह हमेशा सर्व समाज को साथ लेकर कार्य करते रहे हैं और उन्हीं के कारण आज क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है और गुंडाराज का अंत हुआ है।


दो जनों ने फांसी लगा की जीवनलीला समाप्त

कुम्हेर क्षेत्र के गांव बैलारा निवासी एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इसी तरह एक युवक ने फांसी लगा खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार बैलारा कला निवासी 55 वर्षीय महेश पुत्र घुंडीराम पिछले 5 दिन से घर से लापता था जिसका शव खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना पर थाना प्रभारी हवासिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। इसी तरह 28 वर्षीय मृतक पदम पुत्र रामसहाय गांव बनी में अपने जीजा के पास पिछले 10 वर्षों से रह रहा था। हैड कांस्टेबल अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक फांसी लगा दी है। जिस पर वह गांव बनी पहुंचे। मृतक युवक का पोस्टमार्टम के लिए शव को सीएचसी की मोर्चरी पर रखवाया है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/never-done-politics-in-the-name-of-caste-and-religion-6772484/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख