कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस की जांचों की दर निर्धारित
भरतपुर. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 एवं न्यूकरमाईकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित करने एवं रोकथाम के लिए संबंधित जांचों की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। उल्लेखनी है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से पिछले करीब 10 दिन से निजी हॉस्पिटल व निजी लैब सेंटरों की ओर से मनमानी रेट पर जांच करने का मुद्दा उठाया जा रहा है। ऐसे में यह मामला राज्य सरकार तक भी पहुंच गया था।
जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में कोविड-19 एवं ब्लैक फंगस से संबंधित जांचों की दरें निर्धारित कर दी हैं। इसके तहत एनटी कोविड एन्टी बॉडी टोटल 900 रुपए, एनटी कोविड एक ग्राम जीएबी एवं एनटी कोविड एक ग्राम एमएबी 525-525 रुपए, ब्लैड गैस (एबीजी) विद इलेक्ट्रोलाइट 500 रुपए, ब्लड ग्रुप एबीओ एण्ड आरएच ग्रुपिंग 50 रुपए, ब्लड शुगर (एफ), ब्लड शुगर (आर), ब्लड शुगर (2 एचआर) एवं ब्लड शुगर (पीजी) 110-110 रुपए, बीयूएन 75 रुपए, सीआरपी क्वानटेटिव 200 रुपए, सीबीसी 175 रुपए, क्रिटिनिन 75 रुपए, डी-डिमर 500 रुपए, इलेक्ट्रोलाइट्स 50 रुपए, ईएसआर 50 रुपए, फाइब्रिनोजन (एफडीपी) 500 रुपए, सीरम फैरिटिन 125 रुपए, एचबीएजी (ऑस्ट्रेलिया एंटीजन) 125 रुपए, आईएल-6 की 1600 रुपए, केओएच 50 रुपए, एलएफटी 300 रुपए, लिपिड प्रोफाइल 250 रुपए, प्रो केल्सीटोनिन 2100 रुपए, पीटी 125 रुपए, रिनाल प्रोफाइल 250 रुपए, ट्रोप-टी एवं ट्रोप-आई 650-650 रुपए, एमआरआई पीएनएस 4100 रुपए, एमआरआई ओरविट एवं एमआरआई बे्रन 3500-3500 रुपए, एमआरआई पीएनएस विद आउट कांट्रास्ट 3000 रुपए, एमआरआई ओरविट विदआउट कांट्रास्ट 2000 रुपए, एमआरआई ब्रेन विद आउट कांट्रास्ट 2500 रुपए एवं सीटी स्केन बे्रन 1100 रुपए की दर निर्धारित की गई हैं।
वेंटीलेटर के किराये पर फंसा पेंच, फिर कलक्टर ही करेंगे निर्णय
शहर के जिंदल हॉस्पिटल को सरकारी वेंटीलेटर देने के मामले में किराये को लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। इसको लेकर आरबीएम की प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने जिला कलक्टर को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका की ओर से इस मामले को लेकर नौ मई से मुद्दा चलाया जा रहा है। खबरों के कारण ही संबंधित निजी हॉस्पिटल संचालक से राशि वसूल की गई थी। साथ ही यह मामला हाइकोर्ट में पहुंच चुका है। जहां अगली सुनवाई 26 मई को होगी।
source https://www.patrika.com/bharatpur-news/rate-of-tests-of-kovid-19-and-black-fungus-determined-6862810/
Comments
Post a Comment