ब्लेक फंगस: अब लक्षण वाले मरीज की बनेगी हिस्ट्री

भरतपुर. जिले में ब्लेक फंगस के मरीजों की दस्तक के बाद जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर है। सोमवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आरबीएम पहुंचकर ब्लेक फंगस संबंधी व्यवस्थाओं को जांचकर आवश्यक दिश-निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुप्ता ने ब्लेक फंगस के आने वाले मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड का मुआयना किया। साथ ही नाक, कान, गला, दंत रोग एवं नेत्र रोग विशेषज्ञों के साथ पीएमओ एवं अन्य चिकित्सकों से इलाज को लेकर मंथन किया। बैठक में तय किया गया कि पहले मरीज ओल्ड ट्रोमा में आएगा। इस दौरान यहां ड्यूटी करने वाले चिकित्सक उसकी जांच कर निर्धारित फॉर्मेट को भरेगा। ब्लेक फंगस संबंधी लक्षण वाले मरीज को वार्ड में भर्ती कर दिया जाएगा। इसके बाद ईएनटी, डेंटल एवं आई स्पेशलिस्ट को कॉल पर बुलाकर मरीज को दिखाया जाएगा। जांच के दौरान मरीज जिस किसी भी बीमारी से पीडि़ता होगा। संबंधित चिकित्सक उसका इलाज करेगा।

आखिर कौन देगा पैसा

जिला कलक्टर की ओर से सोमवार को निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में कोविड-19 एवं ब्लेक फंगस से संबंधित जांचों की दरें निर्धारित कर दी हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि संबंधित मरीज यदि निजी अस्पताल या प्रयोगशाला पहुंचेगा तो वहां जांच की राशि कौन देगा। गरीब तबके के लोगों को सरकार की ओर से क्या राहत दी गई है। यह भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया गया है। निजी अस्पताल या प्रयोगशाला में मरीज के पहुंचने पर उससे जांच की राशि मांगी जाएगी। ऐसे में वहां भुगतान कौन करेगा, यह तय नहीं किया गया है।
आठ जून तक यह रहेगी बाजार की व्यवस्था
भरतपुर. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 24 मई से आठ जून तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी की गई है। राज्य सरकार के आदेशानुसार त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहतउद्योग एवं निर्माण इकाई की ओर से श्रमिकों के आवागमन के लिए विशेष बस का संचालन अनुमत होगा। जिसकी सूचना ऑनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध करानी होगी। निर्माण सामग्री से संबंधित दुकानें नहीं खुल सकेगी। माल के आवागमन के लिए दी गई छूट के अनुसार दूरभाष अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ऑर्डर मिलने पर सामग्री की आपूर्ति की जा सकेगी। खाद्य पदार्थ एवं किराने का सामान उपलब्ध कराने के लिए सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह छह बजे से 11 बजे तक खोला जाएगा। ऑप्टीकल्स की दुकानें मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह छह बजे से 11 बजे तक खोली जा सकेंगी। राशन की दुकानें प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक तथा मेडिकल की दुकानें प्रतिदिन 24 घंटे खोली जा सकेंगी। फल-सब्जी का ठेले, साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं मोबाइल वैन के माध्यम से विक्रय प्रतिदिन सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक अनुमत होगा। मण्डियां, फल-सब्जी एवं फूल मालाओं की दुकानें प्रतिदिन सुबह छह से सुबह 11 बजे तक खोली जा सकेंगी। डेयरी एवं दूध की दुकानें प्रतिदिन सुबह 6 से 11 बजे तथा शाम 5 बजे से 7 बजे तक अनुमत होंगी। इंदिरा रसोई एवं प्रोसेस्ड फूड की होम डिलीवरी प्रतिदिन रात 9 बजे तक अनुमत होगी। ई-मित्र सेवाएं शाम 4 बजे तक अनुमत होंगी।

एक्सपर्ट: नींबू विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत

कोरोना काल में रोग प्रतिरोधकता क्षमता बढाने के लिए लोग नींबू की चाय पीते हैं। कृषि महाविद्यालय कुम्हेर के डीन डॉ.उदयभान सिंह ने बताया कि नींबू विटामिन सी का अच्छा श्रोत है एवं विटामिन सी के उपयोग से हमारी इम्यूनिटी बढती है, लेकिन यह विटामिन गर्म करने से नष्ट हो जाता है। अत: पानी में चाय पत्ती उबालकर नींबू का रस डालने से विटामिन सी का ज्यादातर भाग नष्ट हो जाता है। नींबू पानी या खाने के साथ सब्जी में नीबू निचोड़कर खाना ज्यादा लाभकारी है। यह विटामिन सब्जी अथवा भोजन पकाने की प्रक्रिया में नष्ट हो जाता है। इसलिए हमें सलाद या फल अपने भोजन में शामिल करने चाहिए।

इधर, कलक्टर का दावा...प्रशासन की पहल से बढ़ी रिकवरी रेट

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने दावा किया है कि प्रशासन की पहल के कारण रिकवरी रेट बढ़ी है। जो अब लगभग 80 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि कोविड रोगियों को अपने घर के नजदीक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होने से सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं। साथ ही जिला मुख्यालय स्थित आरबीएम चिकित्सालय पर भी कोविड रोगियों के भार में कमी आई है। उन्होंने बताया कि जिले के भामाशाहों एवं चिकित्सा विभाग की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की उपलब्धता बढऩे के साथ ही कोविड केयर सेंटरों पर भी ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। इससे उनको समय पर ऑक्सीजन एवं उपचार मिलने से रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई तथा ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों में आकस्मिक उपचार एवं महामारी से निपटने के लिए चिकित्सा व्यवस्थाएं सुदृण एवं विकसित हुईं।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/blake-fungus-now-history-of-a-patient-with-symptoms-will-be-made-6862791/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख