जनाना के ढाई सौ बेड होंगे ऑक्सीजन सपोर्टेड

भरतपुर. जिले में दूसरी लहर का कोरोना थम सा गया है, लेकिन तीसरी लहर की आशंका लोगों को डरा रही है। नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है। जनाना अस्पताल ने भी इसको लेकर तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। जनाना में अब ढाई सौ बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड होंगे। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। वहीं बच्चों को सुरक्षित करने के लिए अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लग रहा है। सोमवार को इसके लिए जगह चिह्नित कर ली गई।
जिले में कोरोना की दूसरी लहर कई जिंदगियों को लील गई। वहीं संक्रमितों की संख्या ने भी विभाग की सांसें फुला दीं। अब तीसरी लहर की आशंका के बीच विभाग मुस्तैद नजर आ रहा है। वर्तमान की बात करें तो जनाना अस्पताल में बच्चों के लिए करीब 85 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं। इनकी संख्या अब बढ़ाकर करीब ढाई सौ की जा रही है। अस्पताल प्रशासन का प्रयास है कि हर बेड पर अब ऑक्सीजन होगी। वजह, कोरोना जैसी बीमारी में सबसे ज्यादा जरूरी ऑक्सीजन होती है। ऐसे में इसकी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा उपचार के लिए वेंटीलेटर की भी डिमांड अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई है।

75 सिलेंडर का लग रहा प्लांट

जनाना अस्पताल में तीसरी लहर की आशंका के बीच ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। सरकार की मंशा के अनुरूप यहां 75 सिलेंडर का प्लांट लग रहा है। प्लांट लगने के लिए सर्वे का काम पूरा होने के बाद सोमवार को ठेकेदार ने डीआईईसी की बिल्डिंग के पास खाली पड़ी जमीन को इसके लिए चिह्नित कर लिया है।

फिलहाल पर्याप्त हैं चिकित्सक

तीसरी लहर की आशंका के बीच फिलहाल जनाना अस्पताल में पर्याप्त शिशु रोग विशेषज्ञ बताए जा रहे हैं। हालांकि दूसरी लहर में कुछ चिकित्सक संक्रमित हो गए, जो अब ड्यूटी पर लौटने लगे हैं। वर्तमान में आठ विशेषज्ञों के साथ कुल एक दर्जन चिकित्सक तैनात हैं। हालांकि यह सामान्य दिनों के कामकाज के लिए पर्याप्त बताए जा रहे हैं। यदि तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो इनकी संख्या अपर्याप्त हो सकती है।

कोरोना की जद में आने लगे बच्चे

जिले में एक तरफ कोरोना की दूसरी लहर से मुक्ति मिलने लगी है। वहीं जिले में तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिले में 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। इसने जिलेवासियों की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक एक मई से अब तक करीब 600 बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर बच्चे होम आइसोलेट हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 22 मई तक 612 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले 22 दिनों में कोरोना से 78 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इधर जनाना अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वर्तमान जनाना अस्पताल में कोई भी संक्रमित बच्चा नहीं है। सोमवार को वार्ड में चार बच्चे भर्ती हुए, लेकिन इनमें एक भी कोरोना जैसे लक्षण नहीं मिले।


इनका कहना है

अस्पताल में 75 सिलेंडर का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को जगह फाइनल हो गई। बच्चों में रोग की आशंका को लेकर पूरी तैयारियां की जा रही हैं। करीब ढाई बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड किए जा रहे हैं। साथ ही वेंटीलेटर सहित अन्य संसाधनों की डिमांड भेज दी गई है।

- डॉ. रूपेन्द्र झा, प्रभारी जनाना अस्पताल



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/two-and-a-half-beds-of-zanana-will-be-oxygen-supported-6862796/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख