वार्ड तैयार, एमआरआई पर अटका करार

भरतपुर . जिले में ब्लेक फंगस की दस्तक के बाद आरबीएम प्रशासन चौकन्ना हो गया है। हालांकि राज्य स्तर पर सरकार की ओर से भरतपुर के अस्पताल को इलाज के लिए चिह्नित नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही भरतुपर का नाम इसमें जुड़ जाएगा।
आरबीएम चिकित्सालय के थर्ड फ्लोर पर इसके लिए वार्ड बना दिया गया है। इसमें ब्लेक फंगस के रोगियों के लिए 20 बेड लगाए गए हैं। भरतपुर का उपचार करने वाले अस्पतालों में नाम शुमार नहीं होने पर शनिवार को मंत्री एवं चिकित्सा विभाग के सचिव से इसको लेकर वार्ता हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही भरतपुर का नाम भी ब्लेक फंगस के रोगियों के उपचार करने वालों में शामिल होगा। राज्य स्तर पर सर्जन के नाम मांगे गए हैं। आरबीएम हॉस्पिटल में ईएनटी, आई एवं डेंटल सर्जन हैं। ऐसे में यहां रोगियों को उपचार मिल सकता है, लेकिन आरबीएम में एमआरआई की सुविधा नहीं होने से यह मामला अटक रहा है। यदि यहां उपचार की सुविधा दी गई तो किसी भी निजी अस्पताल से एमआरआई का करार करना होगा।

इनका कहना है

आरबीएम में 20 बेड का वार्ड बना दिया है। सर्जन भी यहां उपचार के लिए मौजूद हैं। एक-दो प्वांट पर डिस्कश कर मार्गदर्शन मांगा है। इनके क्लीयर होने के बाद यहां मरीजों का उपचार किया जा सकेगा।

- डॉ. जिज्ञासा साहनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आरबीएम भरतपुर

ब्लैक फंगस से महिला शिक्षामित्र की मौत

भरतपुर/सौंख. पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान बीमार हुई महिला शिक्षामित्र की कोरोना के बाद हुई ब्लैक फंगस की बीमारी से हो गई। यूपी के गांव मल्हू में शनिवार देर शाम महिला का अंतिम संस्कार किया गया। पिछले माह से कोरोना के बाद ब्लैक फंगस से जूझ रही महिला शिक्षामित्र मछला देवी (50) की शनिवार दोपहर मौत हो गई। जानकारी के अनुसान नगला खेरा के प्राथमिक विद्यालय में महिला मछला देवी शिक्षामित्र के पद तैनात है। पंचायत चुनाव में महिला शिक्षामित्र की बल्देव ब्लॉक में ड्यूटी देने गई। तभी से वह बीमार थी। महिला गुरुवार को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भी भर्ती रही। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले गए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के साथ वह ब्लैक फंगस बीमारी से पीडि़त थीं। शनिवार दोपहर को महिला की मौत हो गई।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/ward-ready-agreement-signed-on-mri-6859530/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख