सांसद ने उठाए नमूनों पर सवाल

भरतपुर. सांसद रंजीता कोली ने जिले में नमूनों पर सवाल खड़े करते हुए हुए संसदीय क्षेत्र में आरटीपीसीआर टेस्टों की संख्या बढ़ाने की बात कही है। इसके लिए सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
सांसद ने पत्र में कहा है कि संसदीय क्षेत्र में पिछले कुछ दिन से सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों पर आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या कम कर दी गई है। इससे जिले में कोरोना महामारी के आंकड़ों का सही अनुमान नहीं हो रहा है। सांसद कोली ने कहा कि जिले सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों पर निरीक्षण करने पर रिकॉर्ड के अनुसार पता चला कि जब भी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं तभी आरटीपीसीआर की संख्या कम कर दी गई। संख्या कम करने से कोरोना के सही आंकड़ों का पता नहीं चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से जिले में इस महामारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। सांसद ने कहा है कि जिले में पॉजिटिव केसों को छिपाया नहीं जाए। उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्टों की संख्या कम से कम पांच हजार प्रतिदिन कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएचसी एवं पीएचसी सेंटरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी आरटीपीसीआर टेस्टों के लिए शिविर लगाए जाएं तथा आरटीपीसीआर टेस्टों की संख्या 5 हजार की जाए, जिससे समय रहते कोरोना पॉजिटिवों का पता कर उनका उपचार किया जा सके। साथ ही कोरोना महामारी से हो रही मौतों को रोका जा सके।

अब घट रहा आंकड़ा

जिले के लिए राहत की बात यह है कि पिछले सोलह दिन से पॉजिटिवों के आंकड़ों खासी कमी हो रही है। जिले में 10 मई को पॉजिटिवों का आंकड़ा 800 की संख्या को पार कर गया था। वहीं इसके बाद से केसों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले पांच दिनों की बात करें तो 22 मई को 121, 23 मई को 83, 24 मई को 71, 25 को मई को 77 तथा 26 मई 59 पॉजिटिव मिले हैं, जो आंकड़ों के गिरते ग्राफ को दर्शा रहे हैं।

टेस्टों की संख्या

दिनांक आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या
19 मई 875
20 मई 795
21 मई 1427
22 मई 1514
23 मई 549



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/mp-raised-questions-on-samples-6865877/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख