राज्यमंत्री सुभाष गर्ग: भरतपुर या राजस्थान में ही नहीं सभी राज्यों में बढ़ रहा अपराध

भरतपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने डॉक्टर दंपती की हत्या के दूसरे दिन कानून व्यवस्था बिगडऩे के आरोप पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि अपराध कहां नहीं हो रहा है। सिर्फ भरतपुर या राजस्थान में ही अपराध नहीं होता बल्कि उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में भी अपराध बढ़ता जा रहा है लेकिन हर गुनाह की सजा होती है और कानून अपराधियों को सजा देगा।
भरतपुर आए मंत्री गर्ग ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दंपत्ति की गोली मारकर हत्या की गई है। उसके बारे में सभी को पता है कि यह मामला दो वर्ष पहले हुए एक कांड से जुड़ा हुआ है और जानकारी में आया है कि आरोपी पक्ष डॉक्टर दंपती से एक करोड़ रुपए की मांग कर रहा था व उनको धमकी दी जा रही थी लेकिन दंपती को इसकी शिकायत पुलिस में करानी चाहिए थी। इससे अपराधी को समय से पहले ही गिरफ्तार किया जा सकता था। भाजपा सांसद की भी लापरवाही है क्योंकि जब वह देर रात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने जा रही है तो उनको सम्बंधित थाना प्रभारी को सूचित करना चाहिए था। हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही इस मामले का दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया जाएगा हालांकि इस मामले में जिस तरह से भाजपा के नेता राजनीति कर रहे है वह गलत है । गर्ग ने कहा कि न केवल भरतपुर बल्कि पूरे देश में अपराध बढ़ रहा है जो कोरोना का प्रभाव व लोग बेरोजगार हो रहे है। आपसी रंजिश भी होती है। चिकित्सक दंपती की हत्या के मामले में भी क्या हुआ जो सभी को पता है की यह मामला दो वर्ष पहले हुए काण्ड से जुड़ा है।
इसके बाद डॉ. गर्ग ने पुलिस अधीक्षक सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति शहर के सभी चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर पुलिस टुकडियां तैनात करें तथा सिग्मा पुलिस की टीमें निर्धारित अन्तराल में सभी स्थलों का दौरा करें, इससे अपराधियों में भय बना रह सके। उन्होंने अवैध वाहनों के संचालन पर कड़ाई से रोक लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि यातायात पुलिस को अधिक जिम्मेदारी एवं कुशलता से कार्य करना होगा। राज्य मंत्री ने कोविड संक्रमण की रोकथाम के दौरान पुलिस प्रशासन के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि अपराधों की जांच के दौरान किसी प्रकार का समझौता नहीं करें, बल्कि कानूनों के तहत निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानों को सीसीटीवी सर्विलेंस के लिए विधायक निधि से आवश्यक राशि उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने सभी पुलिस थानों को वाहन उपलब्ध कराने का विश्वास भी दिलाया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) सुनील दत्त ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के क्षेत्र में होने वाली आपराधिक घटनाओं की जांच से पूर्व उसका विवेचन करें और घटना से जुडे सभी पक्षों को दृष्टिगत रखते हुए जांच आगे बढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पुलिस अधिकारियों को चाहिए कि वह अपने क्षेत्र का निरन्तर भ्रमण करें और अधिकाधिक लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर निराकरण का प्रयास करें। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जिले में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, उपखण्ड अधिकारी दामोदर सिंह आदि मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/crime-is-increasing-in-all-states-6870657/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख