सांसद की गाड़ी पर हमला करने वालों का नहीं लगा सुराग, पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

भरतपुर. यहां हन्तरा-वैर वाया धरसौनी सड़क मार्ग स्थित गांव धरसौनी-आजादपुरा मोड के मध्य गुरुवार-शुक्रवार रात अज्ञात जनों ने भरतपुर लोकसभा संासद रंजीता कोली की गाड़ी पर हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके और सरिया से हमला किया। जिसमें शीशा टूट गया। अचानक हमला देख सांसद घबरा कर बेहोश हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और सांसद कोली को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी। उधर, शुक्रवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता व पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने घटना स्थल की जानकारी ली। वहीं, वारदात को लेकर सांसद के निजी सहायक दीपक कुमार निवासी ईस्ट किदवई नगर नई दिल्ली ने हलैना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, अभी तक हमलवारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। मामले में पुलिस की कुछ टीम जांच में जुटी हुई हैं।

थाना प्रभारी विजयसिंह ने बताया कि देर रात गांव धरसौनी निवासी शेरसिंह डागुर ने सूचना दी कि धरसौनी-आजादपुरा मोड के मध्य अज्ञात बदमाशों ने सांसद रंजीता कोली पर हमला कर दिया। जिस पर वह मय जाब्ते गांव घरसौनी पहुंचे। मौके पर सांसद कोली, उनके निजी सचिव दीपक कुमार, सुरक्षा गार्ड लोकेश एवं निजी सचिव सन्तोष सहित गांव के लोग मिले और जानकारी ली। इस बीच सूचना पर सीओ भुसावर निहालसिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। बाद में सांसद कोली को जिला आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी।
रिपोर्ट हमलावरों की संख्या आधा दर्जन बताई
उधर, घटना को लेकर देर रात सांसद के पीए दीपक ने तहरीर दी। जिसमें रात करीब 11.55 बजे वारदात बताई गई। इसमें बताया कि सांसद कोली भरतपुर से वाया हंतरा होते हुए गाड़ी से वैर सीएचसी का निरीक्षण करने जा रही थी। गाड़ी दीपक खुद चला रहा था। यहां धरसोनी गांव से आगे वैर रोड पर पहले से खड़ी एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी सवार 5-6 अज्ञात जनों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गाड़ी नहीं रोकी और धरसोनी गांव की तरफ वापस घुमा लिया तो बदमाशों ने गाड़ी पर पत्थर व सरिया से हमला कर दिया। जिसमें पीछे शीशा टूट गया। गाड़ी को धरसोनी गांव के पास ले जाकर रोका, जहां शेरसिहं जाट मिला। जिसने थाने पर घटना की सूचना दी।


- घटना स्थल का जिला कलक्टर व उन्होंने जायजा लिया। फिलहाल हमलावर अज्ञात बने हुए हैं। मामले की जांच चल रही है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
- देवेन्द्र कुमार विश्नोई, एसपी भरतपुर



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/those-who-attacked-the-attackers-investigated-the-police-in-khangaal-6867617/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख