घटना स्थल चिह्नित, पर सांसद की गाड़ी पर हमला करने वालों का सुराग नहीं

भरतपुर. क्षेत्रीय सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर गुरुवार-शुक्रवार रात हुए हमले को लेकर पुलिस के अधिकारी दूसरे दिन भी भाग-दौड़ करते नजर आए। प्रकरण को लेकर जयपुर से शनिवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) सुनील दत्त अधिकारियों के साथ घटना स्थल गांव धरसोनी पहुंचे और जानकारी ली। उधर, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच भुसावर सीओ को सौंपी है। हालांकि, पुलिस की अलग-अलग टीमें इलाके दिनभर खाक छांनती रही लेकिन अज्ञात हमलावरों का कोई सुराग नहीं लगा। वहीं, आला अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है जो पूरे मामले की मॉनीटरिंग करेगी। यह टीम रेंज आईजी प्रसन्न कुमार व एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई की निगरानी में कार्य करेगी। इसकी वजह भाजपा की ओर से लगातार राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर रूख अपनाना बताया जा रहा है।


प्रमुख चौराहे पर हथियारबंद जवान होंगे तैनात

भरतपुर. राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग एवं एडीजी सुनील दत्त ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इसमें कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई और संवेदनशील प्रकरणों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर हथियारबंद जवान तैनात करने व सिगमा व चेतक को लगातार गश्त करने तथा अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए सड़क पर सीमेंटेड ब्लॉक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आईजी प्रसन्न कुमार, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई और सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/event-marked-but-no-clue-of-who-attacked-mp-s-car-6870018/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख