गोपालगढ़ थानेदार के सामने महिला रीडर ने ली 1.50 लाख की रिश्वत, मांगे थे 10 लाख

भरतपुर. अलवर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार शाम जिले के गोपालगढ़ थाने पर कार्रवाई कर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह जाट व महिला रीडर सोनिया जाट को रंगे हाथ डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा। जिले में कोरोना काल में रिश्वत की इतनी बड़ी राशि के साथ पकड़े जाने का यह पहला मामला है। हालांकि, इससे पूर्व एक कांस्टेबल को एसीबी ने पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ जारी थी। रिश्वत राशि रीडर सोनिया ने क्वार्टर पर ली। उस समय थाना प्रभारी सुरेन्द्र वहां मौजूद थे। रिश्वत राशि एक प्रकरण में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवारी की मदद करने की एवज में ली थी। एसीबी की कार्रवाई से थाने पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोग भी जानकारी करने पहुंच गए। एसीबी ने परिवादी को गोपनीय रखा है। सूत्रों के अनुसार मामला इलाके के बिजासना क्रशर पर हाल में दो पक्षों में हुई मारपीट से जुड़ा होना बताया जा रहा है।

एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने बताया कि गोपनीय परिवादी से फैदी पुत्र खानू से गोपालगढ़ थाने पर एक मुकदमा संख्या 129/2021 गत 18 जून को दर्ज करवाया गया था। जिसकी तफ्तीश स्वयं थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कर रहे थे। उक्त मामले में थाना प्रभारी व उनकी रीडर सोनिया ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी व परिवादी की मदद करने का भरोसा देकर परिवादी से केस में 10 लाख रुपए की मांग की। जिस पर परिवादी ने ब्यूरो चौकी अलवर पर 23 जून को शिकायत दी। एसीबी ने 24 जून को सत्यापन कराया जिसमें थाना पभारी ने 10 लाख की मांग की। परवादी द्वारा राशि कम करने की बात कही जिस पर रीडर सोनिया ने 5 लाख रुपए देने को कहा। परिवादी के गुहार लगाने पर रीडर ने केस के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की बात कहते हुए सौदा कर लिया। एसीबी टीम ने सोमवार शाम को गोपालगढ़ पहुंच गई और परिवादी को भेजा। थाना प्रभारी व सोनिया क्वार्टर पर मिले जिस पर परिवादी पक्ष के जमशेद ने रीडर को थाना प्रभारी के सामने 1.50 लाख रुपए दे दिए। इशारा मिलते ही टीम ने कार्रवाई कर रीडर से रिश्वत राशि बरामद कर ली। मौके पर थाना प्रभारी को भी पकड़ लिया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-writer-paid-rs-1-50-lakh-in-front-of-gopalgarhedar-mulit-10-6920448/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख