3 लाख रुपए की सहायता दिलवाने की एवज में मांगी रिश्वत, 21 हजार लेते पकड़ा

भरतपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने मंगलवार को यहां रूपवास में सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग कार्यालय में कार्रवाई कर वरिष्ठ सहायक लखन सिंह सैनी को रंगे हाथ 21 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रिश्वत राशि सिलिकोसिस सहायता राशि तीन लाख रुपए दिलवाने की एवज में मंागी थी। एसीबी के एएसपी महेश मीणा ने बताया कि बयाना तहसील के गांव नगला छीतरिया निवासी दिनेश चंद पुत्र शिव सिंह जाटव ने कार्यालय में परिवाद दिया था। इसमें बताया कि उसके पिता शिव सिंह सिलिकोसिस पीडि़त हैं। सरकार की ओर से सिलिकोसिस पीडि़त को ३ लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। उक्त राशि को दिलवाने के लिए रूपवास कस्बा स्थित सहायक खनिज अभियंता खान एवं भू विज्ञान विभाग कार्यालय में पदस्थापित वरिष्ठ सहायक लखन सिंह सैनी निवासी ईडब्ल्यूएस कॉलोनी के पीछे, बुद्ध विहार अलवर ने सहायता राशि का १५ प्रतिशत कमीशन की मांग की। जिस पर २८ जून को सत्यापन के दौरान लखन सिंह ३० हजार रुपए लेने पर राजी हो गया। मौके पर ९ हजार रुपए परिवादी से ले लिए। बाकी शेष राशि २९ जून को देना तय हुआ। मंगलवार को परिवादी ने कार्यालय में पहुंच लखन सिंह को २१ हजार की राशि दी, जो उसने रख ली। टीम ने कार्रवाई कर आरोपी लखन सिंह को रंगे हाथ रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया। रिश्वत की राशि आरोपी से बरामद कर लिए। कार्रवाई टीम में पुलिस निरीक्षक श्रवण विश्रोई, हैड कांसटेबल रीतराम, रीडर हरभान सिंह, कांसटेबल भोजराज, रितेश, जीतेन्द्र, देवेन्द्र, दिलीप, सुरेश, सत्यपाल, सुशील, मनोज मौजूद थे।

बेरोजगारी से तंग युवक ने की खुदकुशी


बयाना. कस्बे के भीतरबाड़ी के कोलीपाड़ा निवासी एक 24 वर्षीय युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर सोमवार शाम फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया। घटना को लेकर मृतक के भाई सोनू कोली ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई है।
टाउन चौकी प्रभारी सियाराम धाकड़ ने बताया कि कोली पाड़ा निवासी देवकीनंदन पुत्र हरीसिंह कोली ने सोमवार शाम को फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। मृतक बेरोजगार था और शराब का आदि भी बताया जाता है। मृतक के भाई सोनू ने बताया कि लॉक डाउन से ही देवकीनंदन बेरोजगार था। शादी नहीं हुई थी और पिता करीब 10 साल पहले मौत हो गई थी। वेबा मां के साथ दोनों भाई रहते थे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/help-management-position-of-3-million-21-6922404/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख