कार्डियो रोगियों के लिए 3.5 करोड़ रुपए से बनेगी कैथलैब

भरतपुर. आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालयों में 640 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के लगाए जाने वाले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों का रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग एवं सांसद रंजीता कोली ने शिलान्यास किया। इन जनरेशन प्लांटों के लग जाने के बाद दोनों चिकित्सालयों को प्रतिदिन 730 ऑक्सीजन सिलेण्डर मिलने शुरू हो जाएंगे। वर्तमान में आरबीएम चिकित्सालय में 90 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट कार्यरत है।
शिलान्यास के बाद हुए समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन एवं रेमडीसीवर इन्जेक्शनों की उपलब्धता की आई समस्या को देखते हुए मेडिकल इन्फ्रास्ट्रेक्चर को मजबूत करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालयों के लिए नगर निगम , नगर विकास न्यास एवं राज्य सरकार के सहयोग से 640 सिलेण्डर प्रतिदिन ऑक्सीजन जनरेशन प्लांटों निर्माण का कार्य शुरू किया गया है ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर का मुकाबला किया जा सके। उन्होंने कहा कि ये जनरेशन प्लांट जुलाई माह के अन्त तक ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू कर देंगे। कार्डियो रोगियों के लिए कैथलैब बनाई जाएगी। इस पर 3.5 करोड़ रुपए व्यय होंगे। चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विधायक निधि से दो करोड़ 60 लाख रुपए की सहमति प्रदान की जा चुकी है। इसके साथ ही 60 लाख रुपए आधुनिक मोर्चरी निर्माण के लिए प्रदान किए हैं। इस राशि से राज्य की प्रथम सभी सुविधाओं से युक्त मोर्चरी का निर्माण किया जाएगा। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए सांसद रंजीता कोली ने कोविड की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री की ओर से वेंटीलेटर उपलब्ध कराने और चिकित्साकर्मियों की ओर से रोगियों के किए समय पर उपचार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैथलैब की स्थापना में सहयोग के लिए वे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करेंगी। नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कोविड की रोकथाम में नगर निगम ने 50 लाख रुपए मुख्यमंत्री कोविड राहत कोष में प्रदान किए तथा करीब तीन करोड़ रुपए के संसाधन चिकित्सालयों को उपलब्ध कराए। कार्यक्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. जिज्ञासा साहनी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रजत श्रीवास्तव, एडीएम शहर केके गोयल, सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह आदि उपस्थित थे।

सैटेलाइट अस्पताल में भी मिलेगा जांच की सुविधाओं का लाभ

राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय की प्रयोगशाला में जांच के लिए लगाए गए नवीन उपकरणों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकर्पण किया और कहा कि इन उपकरणों एवं मशीनों के लग जाने के बाद शहरी क्षेत्र के रोगियों को नजदीक ही जांच की सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह में बोलते हुए डॉ गर्ग ने कहा कि अब तक रोगियों को जांच के लिए आरबीएम चिकित्सालय अथवा निजी प्रयोगशालाओं पर जाना पड़ता था किन्तु इन मशीनों के लग जाने के बाद उन्हें जांच की सुविधा चिकित्सालय में ही मिलना प्रारम्भ हो जाएंगी। इस अवसर पर पार्षद सतीष सोगरवाल, रमेश धावई, कपिल फौजदार, शैलेन्द्र ंिसंह, परवीन बानो , डॉ. गौरव कपूर आदि उपस्थित थे। नई मण्डी परिसर में आधुनिक सुलभ कॉम्पलेक्स का का भी लोकार्पण किया।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/cathlab-to-be-built-with-rs-3-5-crore-6919062/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख