पैसे को लेकर कहासुनी, देशी कट्टा चलने से युवक घायल

भरतपुर. पहाड़ी थाने के गांव कनवाडी में अवैध हथियार से एक युवक घायल हो गया। उसे पहाड़ी सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया। हालांकि, मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि हथियार वैध या अवैध इसकी जानकारी की जा रही है। ग्र्रामीणों के अनुसार गांव में एक दुकान पर दो युवक ओएलक्स एप पर कुछ कर रहे थे। पैसे को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। बताया जा रहा है कि दूसरे युवक पर देशी कट्टा था। जिसके चलने से सरफराज नाम का युवक घायल हो गया।

पेट्रोल पंप से चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर. सेवर थाना पुलिस ने पेट्रोल पंप से चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि लोकेन्द्र सिंह उर्फ लोकू पुत्र राजेन्द्र जाट निवासी सहयोगनगर ने गत 24 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बहनेरा मोड के पास पिछले कई माह से बंद पड़े पेट्रोल पंप से ऑटो वेशन सिस्टम की 8 बैटरी, फ्रीज, एसी, गैस सिलेण्डर, एलईडी चोरी करने ले जाने की बात कही। पुलिस ने मामले में जांच करते हुए अर्जुन सिंह उर्फ अजय पुत्र प्रेम सिंह निवासी चौदह महादेव गली मोरीचार बाग, विजय कुमार उर्फ भोला पुत्र चिम्मनलाल निवासी कमलारोड व सन्नी उर्फ प्रेमजीत पुत्र दर्शन सिंह निवासी चौदह महादेव गली को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को पहले ही निरुद्ध कर चुकी है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/argument-over-money-youth-injured-by-running-a-country-knife-6924388/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख