शहीद की प्रतिमा लगाने पर विवाद, सरपंच ने रुकवाया कार्य

भरतपुर. रारह गांव में रविवार को शहीद स्थल रानी वाले बाग पर शहीद वीरेन्द्र सिंह की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर विवाद हो गया। मौके पर पहुंचे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह व उनकी पत्नी ग्राम पंचायत सरपंच कुसुम ने बिना एनओजी और भूमि आवंटन के बगैर पंचायत की जमीन पर प्रतिमा लगाने पर एतराज जताया और कार्य को रुकवा दिया। इस दौरान शहीद की वीरांगना सुमन देवी व परिजनों से जिलाध्यक्ष व सरपंच का विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है। हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत कराया। दोनों पक्षों को पाबंद कराया। वहीं, सरपंच की ओर से मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार रारह निवासी वीरेंद्र सिंह 9 जून 2004 में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। शहीद वीरेंद्र का सैनिक सम्मान के साथ रानी वाले बाग में दाह संस्कार हुआ था। करीब 17 साल बाद जब गांव रारह में शहीद स्थल रानी वाले बाग पर वीरांगना सुमन देवी एवं ग्रामीणों ने मूर्ति स्थापित के लिए पहुंचे। जिस पर शनिवार को विवाद हो गया। सरपंच कुसुम सिंह और उनके पति भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिंह ने मौके पर पहुंच गए और बिना एनओजी और भूमि आवंटन को लेकर विरोध जताते हुए कार्य को रुकवाया। जिस पर शहीद के परिजन व सरपंच से विवाद हो गया। सूचना पर रारह चौकी प्रभारी दुलींचद मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत कराया। उधर, शहीद की प्रतिमा लगाने का कार्य रुक गया। हालांकि, प्लेटफार्म पर प्रतिमा रख दी थी। वहीं, मामले में सरपंच ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग तड़के मिनी सचिवालय ग्राम पंचायत रारह की भूमि पर प्रतिमा लगा रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची जिस पर कागजात दिखाए और कार्य बंद कराने के लिए कहा। आरोप है कि अतिक्रमणकारियों में रामदेई पत्नी स्व.रोशन सिंह, वीरांगना सुमन, फतेह सिंह पुत्र घंसी, सचिन पुत्र बहादुर सिंह,, लोकेन्द्र, बहादुर,, सोहन सिंह, हरिओम, नागेश, राजेन्द्र, अरुण, विनोद, बबलू, महेश आदि ने उसके और पति मोहन के साथ धक्का-मुक्की की और सरकारी कागजात फाड़ दिए। पति को जान से मारने की धमकी देने और सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उधर, वीरांगना ने सरपंच व उनके पति पर दुव्र्यवहार करने का आरोप लगाया है।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/controversy-over-the-installation-of-the-martyr-s-statue-6918608/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख