सावधान! शहर की कॉलोनियों में पानी के मीटर चुराने वाला गिरोह सक्रिय

भरतपुर. शहर में पानी के मीटर चुराने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिन के अंतराल में करीब दो दर्जन से अधिक पानी के मीटर चोरी होने के मामले सामने आए हैं। रविवार रात शहर के सूरजमल नगर में पानी के मीटर की चोरी का मामला सामने आया। इसमें दो युवक एक मकान से बिजली मीटर चोरी कर जाते दिखाई दे रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र कुमार सक्सैना पुत्र श्यामलाल सक्सैना निवासी सूरजमल नगर ने मथुरागेट थाने के एसएचओ को दिए परिवाद में कहा है कि केंद्रीय विद्यालय के पास उसके मकान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से मीटर लगा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 27 जून की रात दो बच्चे आए और एक ने मीटर चुराया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिन से शहर की विभिन्न कॉलोनियों में मीटर चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें एक ही गिरोह के मीटर चोरी करने की बात सामने आ रही है। वो ही मीटर चोरी हो रहे हैं, जो कि घर के बाहर लगे हुए हैं। पिछले कुछ दिन पूर्व अनिरुद्ध नगर व रणजीत नगर के एक इलाके में मीटर चोरी के मामले सामने आए थे।

20 हजार उपभोक्ताओं को मीटर का इंतजार

भरतपुर शहर में पीएचईडी के करीब 35 हजार 562 उपभोक्ता हैं। इनके लिए विभाग की ओर से हर दिन करीब 50-52 मिलीयन लीटर (एमएलडी) पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन विभाग की ओर से अभी तक सिर्फ 15 हजार उपभोक्ताओं के यहां ही मीटर लगाए जा सके हैं। हालांकि करीब पांच हजार उपभोक्ताओं के और भी मीटर लगाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बाकी 20 हजार उपभोक्ताओं को अभी तक मीटर का इंतजार है। ऐसे में बिना मीटर के गला तर कर रहे उपभोक्ताओं को विभाग की ओर से अनुमानित पानी का बिल भेजा जा रहा है। पुष्प वाटिका कॉलोनी में ही करीब डेढ़ साल पहले घर के बाहर पानी के कनेक्शन के मीटर लगाए गए थे, लेकिन उनके समेत गली के कई लोगों के पानी के मीटरों को चोर चोरी करके ले गए। उसके बाद विभाग में शिकायत भी की लेकिन दोबारा मीटर नहीं लगाए गए. ऐसे में बिना मीटर के ही औसत बिल भेजे जा रहे हैं।

कहां जा रहे मीटर कोई पता नहीं

चोर मीटरों को चोरी कर कहां ले जा रहे हैं, विभाग के अधिकारियों को भी इस बात का कुछ पता नहीं है। कुछ अभियंताओं का कहना है कि मीटर की कीमत करीब 1200 रुपए से अधिक है, हो सकता है कि गैंग नए मीटरों को कहीं फिर से बेचने के लिए ले जा रहे हों। वहीं अन्य कुछ लोग अन्य तर्क भी दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि चोर इसे मात्र 100-150 रुपए में बेच देते हैं।


इनका कहना है

-लोगों को चाहिए कि पानी के मीटर घर के अंदर ही लगवाएं। कुछ दिन से जवाहर नगर, मुखर्जी नगर, अनिरुद्ध नगर और अब सूरजमल नगर में पानी के मीटर चोरी होने का मामला सामने आया है।

मनोज पाराशर

एईएन पूर्व, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/water-meter-stealing-gang-active-6921570/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख