सर्वाधिक सीवरेज कनेक्शन कराने पर मिलेगी वार्ड को अतिरिक्त राशि

भरतपुर. राजस्थान इन्फ्रास्ट्रेक्चर डवलपमेंट प्रोजेक्ट (आरयूआईडीपी) की ओर से भरतपुर में सीवरेज के चौथे चरण के तहत कराए जाने वाले कार्यों की सिटी लेवल कमेटी की बैठक शनिवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से चौथे चरण को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि तीसरे चरण में रही कमियों को दूर करते हुये चौथे चरण के कार्य को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करें। इसके लिए आरयूआईडीपी भरतपुर में अपना ऑफिस खोले और नगर निगम सीवरेज की मॉनिटरिंग करे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीवरेज लाइन डालते समय जो सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं उनकी मरम्मत नहीं करके नए सिरे से निर्माण कराएं। उन्होंने कहा कि सीवरेज कनेक्शन कार्य में गति लाएं। इसमें संबंधित पार्षदों का सहयोग लें और जो पार्षद सर्वाधिक कनेक्शन कराएं उसे प्रोत्साहन स्वरूप विकास के लिए नगर निगम उस वार्ड के लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करें। डॉ. गर्ग ने कहा कि चौथा चरण डेढ़ साल की अवधि में पूरा करें और सभी को सीवरेज का निशुल्क कनेक्शन दें, इसके लिए आरयूआईडीपी ने प्रोजेक्ट में करीब 13 हजार रुपए का प्रति कनेक्शन प्रावधान कर रखा है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों के मामलों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करें और सभी निर्माण कार्यों के नमूनों की जांच अवश्य कराएं और उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों को नियमित रूप से पर्यवेक्षण किया जाए ताकि गुणवत्ता बनी रह सके। बैठक में नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने बताया कि निगम के सभी बड़े निर्माण कार्यों के नमूनों की जांच कराई जाएगी और संवेदकों को बुलाकर उन्हें गुणवत्ता बनाए रखने की हिदायत भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुजान गंगा के पानी को साफ करने के लिए फ्लोटिंग फाउन्टेन तीन स्थानों पर लगाए जाएंगे। इसके लिए कम्पनी से बात की जा रही है और आगामी छह माह में ये फाउन्टेन कार्य करना शुरू कर देंगे।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/ward-will-get-additional-amount-on-connection-6971188/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख