एटीएम मशीन को काटकर बदमाश ले गए 1.12 लाख रुपए

भरतपुर. कामां कस्बे में अम्बेडकर सर्किल स्थित निजी कंपनी के एटीएम को सोमवार रात बदमाश दुकान के शटर क ताला तोड़ और मशीन को काटकर उसमें से 1.12 लाख रुपए ले उड़े। बदमाश गाड़ी से पहुंचे थे। जबकि अम्बेडकर सर्किल से पुलिस थाना करीब दो सौ मीटर की दूरी पर है। निजी कंपनी के इस एटीएम को बदमाशों ने एक साल बाद दूसरी दफा निशाना बनाया है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम गठित कर मेवात क्षेत्र में भेजी गई हैं। पुलिस को वारदात में मेवात के गिरोहों पर शक है। वहीं, पुलिस ने घटना को लेकर निजी कंपनी के कर्मचारी की मिलीभगत का भी अंदेशा जताया। सोमवार को एटीएम मशीन में डेढ़ लाख रुपए डाले गए थे और केवल 39 हजार की निकासी हुई है। पुलिस को वारदात में कामां व हरियाणा के फिरोजपुर इलाके के बदमाशों पर शक है।

कस्बे के अम्बेडकर सर्किल स्थित एक दुकान में टाटा इंटिकेश का एटीएम लगा हुआ है। देर रात अज्ञात बदमाशों ने पहले शटर का ताला तोड़ा और अंदर पहुंच कर गैस कटर से मशीन को काट कर टे्र में रखे करीब 1.12 लाख रुपए निकाल कर भाग गए। घटना को लेकर एटीएम के सुपरवाईजर गोपाल प्रसाद पुत्र सुगनचंद कलार निवासी राधाकृष्ण कॉलोनी नगर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

गार्ड और न सीसीटीवी कैमरे


यहां अम्बेडकर सर्किल स्थित टाटा इंडिकेश एटीएम पर कम्पनी द्वारा लगा रखे एटीएम पर सुरक्षा को लेकर खास ध्यान नहीं दिया। यहां गार्ड के अलावा सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। हालांकि, रात में दुकान को बंद कर दिया जाता था।



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/the-miscreants-took-rs-1-12-lakh-by-cutting-the-atm-machine-7027699/

Comments

Popular posts from this blog

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

बाइक समेत कुएं में जा गिरे ममेरे भाई, मौत