जिस ट्रक से हुआ हादसा, वह पुलिस के सामने से ही निकला

भरतपुर. तीन दिन पहले हाईवे पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने जिस ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई थी, उसका चालक ट्रक को आसानी से उसी दिन आगरा ले जाने में सफल हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी का दावा कर इतिश्री करती रही। अब मामला सामने आया है कि जिस ट्रक को पुलिस उसी दिन से तलाश करना बता रही है, वह पुलिस के सामने से ही आसानी से निकलने में सफल हो गया। ऐसे में पुलिस की सजगता व कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को आगरा रोड पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने रात्रि को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर टीपी श्रीवास्तव (45) एवं गोपालगढ़ निवासी बीमा कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर प्रदीप मित्तल की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। टीपी श्रीवास्तव की पत्नी दूसरी बाइक पर बैठी थी। हादसे के दौरान वह भी चोटिल हो गईं थी।
मृतक प्रदीप के चाचा राकेश मित्तल की ओर से सेवर थाने में मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि गुरुवार रात्रि करीब 9.30 से 10 बजे के बीच मेरा भतीजा प्रदीप मित्तल बाइक से एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर घर आ रहा था। बाइक पर पीछे टी.पी. श्रीवास्तव बैठे थे। इसी दौरान पीछे से आगरा की ओर से एक ट्रक ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी और ट्रक बाइक को घसीटते हुए बंसल पेट्रोल पंप तक ले गया। दुर्घटना में प्रदीप मित्तल एवं टी.पी. श्रीवास्तव की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर चल रहे कृष्ण कुमार एवं बालकृष्ण ने घटना देखी। एफआइआर के अलावा बयान में भी ट्रक नंबर का उल्लेख किया गया था।

कब कहां से निकला ट्रक

26 अगस्त को नौ बजकर 34 मिनट पर कौरई टोल प्लाजा से यह ट्रक निकला था। परिजनों ने बताया कि बंसल पेट्रोल पंप पर एक्सीडेंट करने के बाद लुधावई व कौरई टोल प्लाजा क्रॉस किए बिना वह किसी अन्य रास्ते से आगरा पहुंच गया। इसके बाद 28 अगस्त को दुबारा से कौरई टोल प्लाजा रात सात बजकर 54 मिनट 32 सेकंड पर जयपुर की ओर निकला। आमोली टोल प्लाजा से नौ बजकर छह मिनट 57 सेकंड पर निकला। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस की नजर इस ट्रक पर नहीं पड़ी। ऐसे में अभी तक ट्रक को बरामद कर चालक को गिरफ्तार तक नहीं किया जा सका है।

इनका कहना है

-हादसा बहुत दुखद है। दो युवाओं की जान चली गई। ऐसे में परिवार का दर्द समझ सकते हैं। एसएचओ को ट्रक बरामद कर चालक को पकडऩे के लिए निर्देशित कर दिया था। परिजनों ने पुलिस की लापरवाही के बारे में बताया है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. सुभाष गर्ग
राज्यमंत्री



source https://www.patrika.com/bharatpur-news/he-got-out-in-front-of-the-police-7037243/

Comments

Popular posts from this blog

...कैबीनेट मंत्री की फर्जी डिजायर से भरतपुर की राजनीति में बड़ा भूचाल

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट, करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

भाजपा की नैया पार लगाने को तैयार किए जाएंगे पन्ना प्रमुख